अंबिकापुर मैनपाट महोत्सव के दूसरे दिन भी भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों से महोत्सव के अवसर पर आयोजित रोमांचक खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया है कि मैनपाट के टाइगर प्वाइंट, मेहता प्वाइंट, दलदली, उल्टापानी, फीष प्वाइंट सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था सुनिष्चित की गई है। महोत्सव के दूसरे दिवस फिल्मों के मषहूर गायक अमित साना तथा सुरेन्द्र दुबे, चिराग जैन, शंभू षिखर, महेष दुबे की उपस्थिति में कवि सम्मेलन तथा स्लो लॉयन तिब्बती डांस की आकर्षक प्रस्तुति होगी। तृतीय दिवस के कार्यक्रम – महोत्सव के समापन अवसर पर यास्मीन सिंह एवं टीम के द्वारा ‘‘द डिवाइन कृष्णा‘‘ की प्रस्तुति, लेजर बीम डांस, भोजपुरी के मषहूर गायक पवन सिंह की प्रस्तुति होगी।
कार्यक्रम आयोजन का बदला गया है स्थान
प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मैनपाट का आयोजन हर वर्ष भब्यता के साथ किया जाता है। इस वर्ष कार्यक्रम के आयोजन का स्थल भी परिवर्तित किया गया है ।इस संबंध में कलेक्टर किरण कौशल ने जानकारी दी कि मैनपाट में पर्यटन और संस्कृति विकास के लिए हर वर्ष महोत्सव का आयोजन बदस्तूर जारी रहेगा। इस वर्ष महोत्सव स्थल बदलकर रोपाखार जलाशय के पास किया गया है ।यह स्थल आयोजन के मौके पर अद्भुत दृश्य उपस्थित कर रहा है ।इसके अलावा मैनपाट के नए प्राकृतिक स्थलों जैसे उल्टा पानी के साथ ही टाइगर पॉइंट, मेहता पॉइंट, दलदली ,फिश पॉइंट जाने के लिए भी प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हुई हैं ताकि आने जाने वालों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो सके ।