अम्बिकापुर 12 जुलाई 2014
- मैनपाट के नवनिर्मित बस स्टैण्ड में उपलब्ध होगी मूलभूत सुविधा
- कलेक्टर व एसपी ने लिया जायजा
मैनपाट के कमलेष्वपुर में नवनिर्मित बस स्टैण्ड में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी. ने गुरूवार की शाम को निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने बस स्टैण्ड भवन में गुमटी लगाने अतिरिक्त कमरा निर्माण करने के निर्देष दिए। उन्होंने जनपद के सीईओ को व्यवसायिक दुकान निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देष दिए। कलेक्टर ने बस स्टैण्ड के परिसर को चिन्हांकित कर घेरा लगाने तथा मेन गेट बनाने के निर्देष दिए।
कलेक्टर ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से मैनपाट को विकसित किया जाएगा और उसी के अनुरूप बस स्टैण्ड में सुविधा मुहैया कराई जाएगी तथा सर्वसुविधायुक्त बस स्टैण्ड में पर्यटक सहायता केन्द्र की स्थापना की जाएगी। पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। आने वाले पर्यटकों के लिए आॅटो अथवा अन्य वाहनों की व्यवस्था की जाएगी ताकि पर्यटक मैनपाट में स्थित विभिन्न दर्षनीय स्थलों का आनंद ले सके और वहां तक आसानी से पहुंच सके। उन्होंने परिसर में पेड़-पौधे लगाने के निर्देष भी दिए।
निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ श्री साहू, तहसीलदार श्री शंकर सिन्हा एवं जनप्रतिनिधि उपस्थिति थे।