सरगुजा भाजपा की जिला बैठक संपन्न.. संभागीय संगठन मंत्री रहे मौजूद

अम्बिकापुर

 

आज 10.जुलाई को भाजपा कार्यालय संकल्प भवन अम्बिकापुर मे जिला बैठक संभागीय संगठन मंत्री विधान चन्द्र कर एवं जगन्नाथ पाणीग्रही जी के मुख्य आतिथ्य में सपन्न हुआ।

 

उक्त बैठक को श्री जगन्नाथ पाणिग्रही नेे संबोधित करते हुए कहा कि नगरिय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हमे अभी से तैयार रहना है। एवं पार्टी संगठन में अंतिम व्यक्ति तक और मजबूति प्रदान करना है। जिससे हम प्रत्येक बूथ पर एक अच्छि टिम खडी कर सके। बल्कि उतना ही शानदार जीत भी दर्ज करा सके।BJP SURGUJA 2

बैठक को संबोधित करते हुए संभागीय संगठन मंत्री विधानचन्द्र कर ने बैठक के सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आगामी कार्यक्रमो की भी जानकारी दी उन्होने लोकसभा चुनाव में आशा अनुरूप सफलता मिलने पर सभी कार्यकर्ताओं का हौसला बढाते हुए सब को बधाई दी। साथ ही अमित शाह जी के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर एवं भारत के सर्वागिण विकास व लोकहीत में बजट प्रस्तुत के लिए बधाई दी। उन्होने आगामी कार्यक्रमो के लिए 15 से 30 जुलाई के मध्य मण्डल बैठक करने , 15 अगस्त से 15 सितंबर के मध्य वार्ड स्तरिय सम्मेलन करने वोटर लिस्ट में नाम जोडने व त्रुटि सुधारने , 30 अगस्त तक आजिवन सहयोग निधि संकलन करने , 15 अगस्त स्वंत्रता दिवस व कुशाभाव जंयति मनाने तथा 25 सितंबर को दिनदयाल उपाध्याय जयंति जिला,मण्डल,व बूथ स्तर पर विभिन्न आयोजनो के माध्यम से करने समेत विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
भाजयूमो प्रदेश अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने बैठक में प्रेदेश कार्यकारणी की बैठक में शामिल विषय बिन्दूओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तथा राशन कार्ड की जांच में आ रहे शिकायतो के लिए कहा कि पात्र गरिब परिवारो का राशन कार्ड निरस्त नही होने दिया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लल्नप्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढाते हुए नगरिय निकाय चुनाव व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अभी से शासन की योजनाओं को ले कर घर घर तक जानकारी देने के लिए कार्यकर्ताे से अपिल की जिससे कि भाजपा हर क्षेत्र में अपनी जित सुनिश्चित कर सके।
जिला महामंत्री अंबिकेश केशरी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सदस्यता व सहयोग निधि संकलन के बारे में जानकारी दी ।
मंच संचालन जिला महामंत्री राजकुमार अग्रवाल ने की।

 

बैठक में पूर्व पार्षद विशाल गोस्वामी के माता जी स्व. श्रीमति इश्वरिय गोस्वामी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष संतोष दास के पिता जी स्व. श्री केश्वर दास एवं नगर उपाध्यक्ष नकूल सोनकर की धर्म पत्नि स्व. श्रीमति प्राथर्ना सोनकर, को श्रधांजलि दी गई।
उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिती सदस्य एवं पदाधिकारी , महापौर , सभापति, नगर पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ,एम.आई.सी. सदस्य जिला र्मोचा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महामंत्री एवं सयोजक समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।