अम्बिकापुर 11 जुलाई 2014
- नक्षा बटांकन का शत-प्रतिषत मैनुअल अपडेट करें – कलेक्टर
- राजस्व अधिकारियों को बैठक में दिए निर्देश
- तहसीलदारो को पटवारी को हल्के में प्रत्येक सप्ताह विशेष राजस्व शिविर लगाने के निर्देश
कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में मुख्यालय में नही रहने वाले पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने तहसीलदारों को इस आषय का प्रमाण पत्र राजस्व निरीक्षक के सत्यापन के पष्चात प्रस्तुत करने कहा है कि सभी हल्को के पटवारी अपने मुख्यालय में निवास कर रहे है। उन्होंने 10 दिन के भीतर जवाब देने कहा है अन्यथा उन पर अनुषासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
बैठक मेें कलेक्टर ने नक्षा बटांकन, खसरा, बी.वन का शत-प्रतिषत मैनुअल अपडेट करने के निर्देष दिए है। कलेक्टर ने कहा कि जब तक मैनुअल अपडेषन नहीं होगा तब तक निर्धारित समयावधि 30 अगस्त तक डिजीटिलाइजेषन की प्रक्रिया भी पूर्ण नहीं हो पाएगी। कलेक्टर ने सभी राजस्व निरीक्षकों को कम्प्यूटर के माध्यम से कार्य करने और तहसीलदारो को उनके लिए प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देष दिए है। कलेक्टर ने कहा कि जिन ग्रामों का नक्षा बटांकन पूर्ण हो गया है उनका डिजीटिलाइजेषन की प्रक्रिया पूर्ण करें और बस्ता जमा करने की प्रक्रिया भी आरंभ करें। कलेक्टर ने आवष्यकतानुसार ऐसे पटवारियों को आरआई के साथ संम्बद्ध करने कहा है जिनका मैनुअल अपडेषन हो गया है और वे कम्प्यूटर में दक्ष है। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों की इसकी प्रति सप्ताह समीक्षा करने और आगामी राजस्व बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए है।
कलेक्टर ने पटवारी कार्यालयों को कम्प्यूटरीकृत करने के लिए समस्त आरआई को 5-5 कम्प्यूटर देने के निर्देष दिए। साथ ही कार्यालय हेतु टेबल, कुर्सी, फर्नीचर दिए जाने निर्देष दिए। उन्होंने तहसील कार्यालयों के एक कमरे में डिजीटिलाइजेषन हेतु कमरा तैयार करने के निर्देष दिए। कलेक्टर ने आरआई को प्रत्येक माह 10-10 पटवारी बस्ते के नियमित जांच करने के निर्देष दिए तथा अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदारो को पटवारी को हल्के में प्रत्येक सप्ताह विशेष राजस्व शिविर लगाकर लंबित राजस्व प्रकरणों को निराकृत करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि पटवारी हल्के में मुनादी कराके कैंप आयोजित करें और कैंप में प्रकरण दर्ज कर उसका निराकरण करना सुनिश्चित करें। श्रीमती सैन ने कहा कि नामांन्तरण, भूमि विवाद, सीमांकन और राजस्व संबंधी कोई भी प्रकरण ग्राम में शेष न रहे। कलेक्टर ने ग्राम पटेल, कोटवार एवं पटवारियों की भर्ती अतिशीघ्र करने निर्देशित किया।
कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में कहा कि पटवारी अपने हल्के में भ्रमण की तिथि, समय एवं स्थान की जानकारी देवें और इसकी जानकारी कार्यालय में तख्ती टांगकर देवें ताकि आम जनता को भ्रमण की जानकारी हो सके। उन्होंने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, विवादित नामन्तरण, अविवादित बटवारा, भू-अर्जन, बैंक वसूली, नक्शा बटांकन की प्रगति में तेजी लाने तथा समय-सीमा के अंदर कार्रवाई सुनिश्चित करने कहा।
समीक्षा बैठक में सहायक कलेक्टर श्री अजीत बसंत, अपर कलेक्टर श्री एन.एन एक्का, जिला पंचायत सीईओ श्री आर.एक्का, अनुविभागीय अधिकारी अम्बिकापुर, सीतापुर, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।