मुख्यमंत्री रमन सिंह ने फिल्म अभिनेता श्री फारूख शेख के निधन पर शोक प्रकट किया

 रायपुर, 28 दिसम्बर 2013

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रसिद्ध फिल्म और थियेटर अभिनेता श्री फारूख शेख के आज सवेरे दुबई में हुए आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया है। डॉ. रमन सिंह ने उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने यहां जारी शोक संदेश में कहा है कि स्वर्गीय श्री फारूख शेख हिन्दी फिल्मों के एक कुशल और लोकप्रिय कलाकार थे, जिन्होंने ‘गर्म हवा’ और ‘शतरंज के खिलाड़ी’ जैसी प्रसिद्ध फिल्मों में यादगार भूमिका निभायी। उन्होंने रंगमंच में कई लोकप्रिय नाटकों में भी काम किया। डॉ. रमन सिंह ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।