अम्बिकापुर संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में एक अजीब वारदात हुई है.. अजीब इसलिए कहना पड रहा है की इस वारदात को अंजाम देने वालों की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी.. क्योकी बीती रात हुई एक चोरी की घटना किसी और के घर नहीं बल्की न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर पर हुई है.. अपने पुलिस के घर चोरी तो सुनी होगी लेकिन इस बार चोरो ने मजिस्ट्रेट का घर भी नही छोड़ा..
दरअसल बीती रात अम्बिकापुर के गांधीचौक के समीप व्यवहार एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट अपूर्वा खरे के सरकारी बंगले में कुछ अज्ञात चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.. मजिस्ट्रेट अपूर्वा खरे वर्कशाप के लिए भोपाल गई हुई है और बँगला खाली पडा हुआ था जिसका फायदा उठाते हुए चोर उनके बंगले से एक 32 इंच एलईडी टीवी और एक टुल्लू पम्प ले गए है.. सुबह जब स्टाफ बंगले में आये तो देखा पूरा सामन बिखरा पडा था और कुछ सामान गायब था.. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस बल मौके पर पहुच कर जाँच कर रहा है.. पर यहाँ पर सवाल यह नहीं की चोरी क्या हुआ सवाल यह की आखिर चोरी हुई कैसे.. आपको बतादें की मजिस्ट्रेट अपूर्वा खरे के बंगले के आस पास कमिश्नर सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व नेताओं के बंगले है.. कुछ ही दूरी पर एस पी बंगला और गृहमंत्री का सरकारी आवास भी है.. अब ज़रा सोचिये जब शहर का इतना पॉश इलाका सुरक्षित नहीं तो बाकी क्षेत्र के लोग अपनी सुरक्षा की क्या उम्मीद करे.. लिहाजा इस घटना से जिले की पुलिस को सतर्क रहने की आदत डालनी होगी..