भालू घुसने के खबर से अफरा-तफरी
लखनपुर
लखनपुर क्षेत्र में भालू घुसने की खबर को लेकर लोगों में दहशत का वातावरण निर्मित है। जानकारी के अनुसार गत 2 मार्च की रात तकरीबन 11-12 बजे लाल अजीत प्रताप सिंहदेव के निवास सह बगीचे में जंगली भालू देखे जाने के खबर से नगर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दूसरे दिन जंगली भालू के बगीचे में घुसने की तस्दीक करने वन अमला पहुंचा एवं अजीत प्रताप सिंहदेव से पूछताछ कर बगीचा का मुआयना किया गया। खोजबीन के बाद बगीचे में भालू के मल एवं बगीचे मे भालू के नाखून के निशान से तस्दीक किया कि रात में जंगली भालू कहीं से आकर बगीचे में घुस गया था। नगर के कई लोगों ने भी बगीचे में भालू के घुसने की बात बताई। निशानदेही पर वन अमला द्वारा खोजबीन की गई, परंतु भालू की उपस्थिति नहीं मिला। यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि लोगों की आहट पाने के बाद रात में ही भालू कहीें अन्यत्र जंगल की ओर भाग गया होगा।