पार्टी के सिर्फ गीने चुने कार्यकर्ता ही को बैठक मे बैठने की थी इजाजत
जांजगीर चांपा (संजय यादव) भारतीय जनता पार्टी के संगठन को मजबुत करने व पोलिंग बुथ मनेजमैंट की पाठ पढाने राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह,छ.ग. संगठन प्रभारी पवन साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक, जिला पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं व निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक लेने भाजपा कार्यालय जांजगीर पहुचे थे. यहां कोरबा व जांजगीर चांपा के भाजपा के प्रमुख संगठनों के पदाधिकारीयो से चर्चा करने सयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में छ.ग. प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर भी पहुंचे थे. लेकिन वे मंच के नीचे ही बैठ गये कुछ देर बाद जब कार्यक्रम की शुरूवात हुई तो सौदान सिंह ने उन्हे मंच पर बुलाया फिर जा कर ननकी राम कंवर मंच पर बैठे।
छ.ग. सरकार में गृह मंत्री रहे ननकी राम कंवर सौदान सिंह के बुलावे को स्वीकार करते हुये मंच पर पदाधिकारीयो के पीछे लगी दुसरी लाइन में जा कर बैठ गये। राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री जांजगीर के भाजपा कार्यालय में कोरबा व जांजगीर के भाजपा संगठन की सयुक्त बैठक ले रहें। बैठक के शुरूवात लगभग 1 बजे हुई, शुरूवात में पदाधिकारीयों की स्वागत का कार्यक्रम का दौर चला जिससे बीच में ही सौदान सिंह ने स्वागत कार्यक्रम को बंद कर जिस मकसद से यहां सब आये उस विषय पर चर्चा करने की बात कहते हुये कार्यक्रम को आगे बढाने की बात कही। बताया जा रहा है यह पार्टी गोपनीय बैठक है जो शाम तक चलेगी। यहां मिडिया वालो वो जाने से रोका गया . पार्टी के पदाधिाकारीयों ने बताया कि संगठन की बैठक में मिडिया को अंदर जाने से रोक है। वही पार्टी के पदाधिकारीयों को भी सक्त निर्देश है िकवे अंतर की बात की चर्चा मिडिया से न करें। बैठक के अंदर किसी प्रकार विडियोग्राफी, फोटोग्राफी करने की मनाही है।