मंगतूराम मामले पर नेताम का बयान : कांग्रेस मे भगदड की स्थिती

RAM VICHAR NETAM BJP NATINOL SCETREY
RAM VICHAR NETAM BJP NATINOL SCETREY

बिलासपुर 

अंतागढ़ उपचुनाव से कांग्रेसी प्रत्याशी मंतूराम पवार का अप्रत्याशित रूप से नामांकन वापस लेने को लेकर तरह तरह की चर्चाए तेज हो गई है। इस मामले को लेकर एक तरफ जहां प्रदेश कांग्रेस की चारो तरफ आलोचना हो ही रही है ।  तो भला भाजापा इसे राजनैतिक तमाशे को अपना मौखिक हथियार बनाने मे कैसे पीछे हो सकती है। लिहाजा भाजपा के आला नेता भी अब कांग्रेस पर चुटकी लेने की कवायद तेज कर चुके है। इसी लिए भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव रामविचार नेताम चुप कैसे रहते । उन्होने भी मंगतू राम मामले मे अपने तरीके से मजा लिया।

दरअसल राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद पहली बार बिलासपुर आये रामविचार नेताम ने प्रदेश कांग्रेस की जमकर खिंचाई की । नेताम ने कहा कि आजादी के बाद अभी जो कांग्रेस की स्थिति निर्मित हुई है । उससे पूरे कांग्रेस में भगदड़ से हालात बन गये हैं । नेताम ने मंतूराम मामले में भाजपा पर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से लगाए जा रहे आरोपों को हास्यास्पद बताया है ।