भ्रष्टाचारियों को हटाने अध्यक्ष सहित सत्ताधारी दल बैठ गया जिपं. की सीढियों पर

अम्बिकापुर जिला पंचायत सरगुजा में सामान्य प्रशासन की बैठक का बहिस्कार करते हुए.. सत्ताधारी दल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित जिला पंचायत सदस्य गण नारा बाजी करते हुए कार्यालय की सीढियों पर बैठ गए.. दरअसल जनप्रतिनिधियों की शिकायत है की जिला पंचायत के कुछ अधिकारी भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी में लिप्त है.. और ऐसे कर्मचारियों को जिला पंचायत से हटाये जाने की मांग को लेकर जन प्रतिनिधीयो ने धरना शुरू कर दिया है और जब तक इन कर्मचारियों को जिला पंचायत से नहीं हटाया जाता है तब तक धरना जारी रखने की बात कह रहे है.. धरने में जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह, उपाध्यक्ष प्रभात खलखो सहित अन्य सदस्य मौजूद है… बतादे की जिला पंचायत की मनरेगा शाखा में पदस्थ श्री खूंटे और सुश्री मीनाक्षी को हटाये जाने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधी अड़े हुए है..

गौरतलब है की जिला पंचायत सरगुजा की सामान्य प्रशासन की बैठक के दौरान अचानक ही सत्ताधारी दल के लोग भड़क गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यालय की सीढियों पर बैठ गए.. बहरहाल अक्सर देखा जाता है की सत्ता का सुख भोग रहे सत्ताधारी दल के खिलाफ में विपक्ष हमेशा आन्दोलन रत रहता है लेकिन यहाँ तो सत्ता में बैठे जनप्रतिनिधियों को यहाँ तक की खुद अध्यक्ष उपाध्यक्ष को प्रदर्शन का रास्ता इख्तियार करना पड़ रहा है… लिहाजा जिले में चल रही इस अव्यवस्था से पंचायती राज की लाचारी और अफशर शाही के वर्चस्व का अंदाजा लगाया जा सकता है…