भालुओं के हमले से वृद्ध की हुई मौत 

कोरबा
कोरबा में हाथियो के साथ भालुओ का आंतक जारी हैं .. ताजा मामला बालको नगर थाना के रजगामार का हैं..  जहां 70 वर्षिया रामधनी अदित्य नामक बुजुर्ग को भालु के हमले से मौत हो गयी..  दरअसल कोरबा वन परिक्षेत्र के रजगामार के मेनिक्लाईन के जंगल मे लकडी बिन्ने  गये  बुजुर्ग रामधनी का सामना भालुओ से हो गया..  मृतक मंगलवार की सुबह से लापता था..  शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनो ने खोजबीन शुरु की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला..  unnamed (1)
इसकी जानकारी पुलिस को दी गई..बुधवार की सुबह गांव वाले पुलिस के साथ जंगल में ढ़ुढ़ने निकले तो जंगल के भीतर लहूलूहान हालत में रामधनी का शव मिला.. पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुचकर शव का पंचनामा कर शव का पी एम कराया गया…इधर वन विभाग और ग्रामीणो की माने तो रामधनी की मौत भालुओ के साथ संघर्ष में हुई हैं..मृतक रामधनी हमेशा जंगल सूखी लकडी बिन्ने और दातुन तोडने जाया करता था..भालुओ के आतंक से पूरे इलाके मे सनसनी फैल गयी हैं…दो दिन पहले ही तीन भालु के हमले एक ग्रामीण गंभीर रुप से घायल हो गया हैं…  वन विभाग हाथियो से तो बचाव के उपाये लोगो को बता रहा हैं लेकिन भालुओ से बचने किसी तरह के कोई योजना अब तक पहल नहीं की गई है, जबकि आये दिन ग्रामीण भालुओ के शिकार हो रहे हैं…