भाजपा सरगुजा ने मनाया जीत का जष्न..सुकमा के शहीदों को दी श्रद्धांजली

अम्बिकापुर 

पांच राज्यों में सम्पन्न विधानसभा चुनावों के परिणाम से उत्साहित सरगुजा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में एकत्रित होकर एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी व मिष्ठान वितरण किया। इससे पूर्व भाजयुमो सरगुजा के कार्यकर्ताओं ने सारे शहर की हर गलियों में भाजपा ध्वज फहरा कर व भाजपा जिन्दाबाद के नारे लगा मोटर सायकल से विजय जूलुस निकाली। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल पोतकर विजय की प्रषन्नता को अभिव्यक्त किया। भाजपा कार्यालय के प्रांगण में आयोजित विजय समारोह को सम्बोधित करते हुए अनिल सिंह मेंजर ने कहा कि उत्तरप्रदेष सहित अन्य राज्यों की जीत नें कार्यकर्ताओं के मनोबल को और भी शसक्त किया है इस जीत का प्रभाव देष व्यापी होगा। अनुराग सिंह देव ने कहा कि उत्तरप्रदेष कि जीत ऐतिहासिक है इस जीत ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देष हित में उठाये गये कदमों का भारी बहुमत से अनुमोदन किया है। उत्तरप्रदेष व उत्तराखण्ड में आजादी के बाद किसी भी राजनैतिक दल को इतनी बड़ी जीत प्राप्त हुई है। इन जीतों से देष को जातिवाद के बंधन से मुक्त करने का मार्ग प्रषस्त किया है। अखिलेष सोनी ने सभी कार्यताओं को विजय की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित कार्यकर्ताओं कि कड़ी मेहनत का यह परिणाम है कि आज उत्तरप्रदेष जैसे विषाल राज्य में राजनैतिक इतिहास की सबसे बड़ी जीत मिली है। हम सब कार्यर्ताओें को छत्तीसगढ़ में चैथी बार सरकार बनाने के लिये यह जीत उर्जा का कार्य करेगा व उन्होने ने सुकमा नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए 12 जवानों के प्रति शोेक संवेदना व्यक्त करते हुए घटना को दःुखद बताया। सुकमा हमले में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में बतच िके शहिद हुए जवानों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन विनोद हर्ष व आभार प्रदर्षन प्रबोध मिंज ने किया। इस अवसर पर सर्वश्री अम्बिकेष केसरी, भारत सिंह सिसोदिया ,रामलखन पैकरा, हरपाल सिंह भामरा, अजय प्रताप सिंह, तजिन्दर बग्गा, जन्मेजय मिश्रा, मनोज गुप्ता, निष्चल सिंह, मधुसूदन शुक्ला, अरूण सिंह, मधु चैदहा, निर्मल पाण्डेय, दषरथ सोनी, उमेष अग्रवाल, संजय सोनी, जितेन्द्र सोनी, अवधेष सोनकर, विकाष वर्मा, जफर खान, अभय साहू, मनोज केसरी, ंिरेंकू वर्मा, आदि उपस्थित थे।