रायपुर 02 दिसंबर 2014
सुकमा जाने के मामले पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर यू-टर्न मारने का आरोप लगाते हुये प्रदेष कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार यू-टर्न मारने वाली सरकार बन चुकी है। चिंतागुफा के पास माओवादी एम्बुष में सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों के शहीद होने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सुकमा जाने की बड़ी-बड़ी घोषणाएं की गई लेकिन आज केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने के लिए मामूली जख्मी जवानों को भी रायपुर बुला लिया गया ताकि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को सुकमा न जाना पड़े। यू-टर्न मारना भाजपा का चरित्र बन चुका है। माओवादियों के एम्बुष में जवानों की शहादत के बाद कल केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सुकमा जाने को बहुत प्रचारित किया गया और आज अचानक यू-टर्न मारते हुये सुकमा जाना स्थगित कर दिया गया। आत्मरक्षा को प्राथमिकता देना और भय भले ही कारण न हो लेकिन घोषणा करके राजनाथ सिंह के सुकमा न जाने से वहाॅं की जनता और माओवादियों से लोहा ले रहे जवानों के मनोबल पर सकारात्मक प्रभाव तो नहीं पड़ेगा। कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सुकमा नहीं जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है।