कोरबा…(कृष्णमोहन कुमार)..प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है..और भाजपा ने प्रदेश की सभी 11 सीटों पर मौजूदा सांसदों का टिकट काट कर नए चेहरों पर दांव लगाया है..वही दूसरी ओर कांग्रेस में दो हाईप्रोफाइल सीट मानी जाने वाली कोरबा और दुर्ग पर पेच फंसा हुआ है..यही नही राज्य विधानसभा में अपना किश्मत आजमाने चुनावी मैदान में उतरने वाली छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने कोरबा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को अपना उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है..जिसपर मौजूदा दौर में कोरबा सांसद बंशीलाल महतो ने चुटकी ली है!..
बता दे कि कोरबा सांसद बंशीलाल महतो ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के संस्थापक अजित जोगी के कोरबा सीट से चुनाव लड़ने पर यह कहते हुए चुटकी ली है..की वे जिस रास्ते आये है उसी रास्ते से वापस जाएंगे..इतना ही नही अजित जोगी सभी प्रकार का काम करते है..और तो और कौन बनेगा करोड़पति में एक प्रश्न आने वाला है..जिसमे पूछा जाएगा कि ऐसे लोकसभा सीट का नाम बताइए जहाँ से 11 चंदूलाल ने नामांकन फार्म भरा था..जोगी क्या है ?..और कैसे है?.प्रदेश की जनता जानती है..