कोरबा
कोरबा में सडक हादसो का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा..दो अलग-अलग सडक हादसे 4 लोगो की मौत हो गयी .. दरअसल पहली घटना उरगा थाना क्षेत्र कोरबा-चांपा मार्ग के सरगबुंदिया में हाइवा और कार की आमने-सामने से भिडंत होने से खरसीया निवासी 55 वर्षीया राम कुमार राठौर सहित दो रिश्तेदारो की मौत हो गयी..रविशंकर नगर निवासी डॉ. विक्रम राठौर के पिता खरसीया से उनसे मिलने कोरबा आ रहे थे..घटना रविवार की दोपहर 4 बजे की हैं.. जहां कार चला रहे डॉ. रितेश राठौर की मौके पर ही मौत हो गयी.. वही राम कुमार और एक परिजन की उपचार के लिये जिला अस्पताल ले जाते समय हो गयी..वही दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामणि कि हैं जहा रामसागर पारा निवासी 30वर्षीया बिल्लू यादव कोरबा से उरगा की तरफ जा रहा था,, सीतामणि के पास एक मिनी यात्री बस ठोकर मारते हुये कुछ दूर तक घसीटते हुये ले गयी.. जिससे बिल्लू यादव की मौके पर ही मौत हो गयी.. हाईवा-डा्ईवर घटना के बाद से फरार हैं वही बस को जब्त कर डा्ईवर को गिरफ्तार कर लिया हैं…गौरतलब है की कोरबा जिले में पिछले साल की तुलना में सड़क हादसे की संख्या बड़ी है ११ माह में १८७ लोगो की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। हादसे रोकने प्रशासन नाकाम ,सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय पर अमल नहीं हो रहा। हर माह औसत २० राहगीर की हुए मौत।