बिलासपुर (कृष्ण मोहन कुमार) गोंडवाना एक्सप्रेस को ओवर शूट करने के मामले में एक लोको पायलट व एक सहायक लोको पायलट को रेल्वे ने सस्पेंड कर दिया है। दरसल निजामुद्दीन से रायगढ़ आते समय ट्रेन के दोनों चालको ने शक्ति के पास रेड सिंग्नल को क्रास कर दिया था, तथा उनकी इस लापरवाही से बड़ी रेल दुर्घटना हो सकती थी। वही जानकारी मिलने के बाद रेलवे विभाग ने 1 लोको पायलट एके पसायत व 1 सहायक लोको पायलट एस के साहू को सस्पेंड कर दिया गया है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो शनिवार की रात की डेंजर सिग्नल क्रास का यह मामला सामने आया था,जिसकी जांच के लिए रेल्वे ने चार सदस्यीय टीम का गठन किया था, और जांच टीम की अनुशंसा के बाद यह कार्यवाही की गई है..