सूरजपुर (पारसनाथ सिंह) रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नकना निवासी फलेंद्र राजवाड़े एवम् देवनारायण राजवाड़े ने बैंक ऑफ़ इंडिया कियोस्क बैंकिंग सर्विस देने के नाम पर दो लाख सोलह हज़ार सात सौ बावन रूपए की ठगी करने के सम्बन्ध में रामानुजनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज़ कराया था। रिपोर्ट दर्ज़ करने के बाद पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर.पी.साय, अति.पुलिस अधीक्षक एस.आर .भगत के निर्देशन पर फ़र्ज़ी ठगी करने वालो की मोबाइल नंबर एवम् बैंक से अकाउंट नंबर का KYC डीटेल निकलवाकर एक टीम गठित कर आरोपियों की धर पकड़ हेतु टीम दिल्ली रवाना किया गया। जो बताये पते पर आरोपियों द्वारा कुछ दिन रहने के बाद उत्तर प्रदेश, लखनऊ, में गोमती नगर हज़रतगंज में किराये का मकान लेकर कॉल सेण्टर संचालित कर हज़ारो बेरोजगारो को अपने ठगी का शिकार बनाते थे।
वही पुलिस टीम लखनऊ पहुँच कर पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी व् क्षेत्राधिकारी हज़रतगंज, नोडल अधिकारी, साइबर क्राइम सेल लखनऊ से संपर्क कर संयुक्त कार्यवाही करते हुए। चार नफर सक्रीय अभियुक्त की गिरफ़्तारी 18 दिसंबर को किया गया। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया की हम लोगोँ द्वारा सर्वप्रथम लोगों के मोबाईल नंबरो का डाटा CSC कर वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त करते थे। फिर इस डाटा को हम लोग अपने फ़र्ज़ी कॉल सेंटर पर ले जाकर लोगों को कॉल करते थे.. की सर क्या आप CSC होल्डर बनना चाहते हैं। तो हमारी वेबसाइट WWW.WINTOWIN.IN पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
फिर आप लोगों को रजिस्ट्रेशन चार्ज 1500 रूपए हमारे द्वारा बताये गए खाता संख्या में ट्रांसफर करना होगा। जिसके 15 दिन पश्चात सर्विस प्रोवाइड कराइ जायेगी। फिर हमारी वेबसाइट WWW.WINTOWIN.IN पर उपलब्ध POS – MACHIN जिसकी कीमत लगभग 6500 रूपए है..को खरीदने के लिए प्रेरित किया जाता था। इस प्रकार हम लोग अपने कॉल सेण्टर से अलग अलग प्रकार से लोगों को भ्रमित कर उनसे विभिन्न खातो में पैसों का भुगतान करवा लिया करते थे। इस प्रकार फ़र्ज़ी कॉल सेण्टर के धंधे से हम लोग पिछले कई वर्षों से अलग-अलग राज्यो में कार्यरत थे..और अब तक हम लोगों द्वारा कई करोड़ो रूपए अर्जित किया जा चुका है। जिसका प्रयोग कर हम लोग एसो-आराम की वस्तुएं खरीद कर उपयोग करते थे।
गिरफ्तार किये गए अभियुक्त…
देवदत्त शुक्ला आत्मज राम अभिलाष शुक्ला निवासी नी.बवरिहा पोस्ट पहाड़पुर जिला प्रतापगढ़, सुशिल मिश्रा आत्मज कमलेश मिश्रा निवासी इलाहाबाद, मनीष चौहान आत्मज अशोक चौहान निवासी दिल्ली, गौरवराज आत्मज अरविन्द कुमार सिंह निवासी वैशाली,बिहार..