अम्बिकापुर
विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंह देव ने अम्बिकापुर जिला मुख्यालय से लगे डिगमा व भगवानपुर क्षेत्र का दौरा कर, पिछले कुछ दिनों से हो रही वर्षा व तुफान से प्रभावित फसलों का निरिक्षण कर किसानों से उनकी समस्याएं सुनी। नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंह देव से बात करते हुए किसानों ने कहा कि एक ओर तो सरकार किसानों को अत्याधुनिक फसल उत्पादन कर अधिक से अधिक लाभ लेने के लिये प्रोत्साहित करती है। किन्तु दुसरी ओर फसल के नुकसान का मुआवजा देने में सरकार काफी आना कानी करती है। किसानों ने बताया कि पिछले दिनों हुए वर्षा व तुफान से काफी मात्रा में टमाटर, खिरा, तरबुज व गेहूं की फसलें बर्बाद हो गई हैं और किसानों के सामने कर्ज के भार से मरने की स्थिति निर्मित हो गई है। किन्तु वर्षा व तुफान से फसलों को हुए नुकसान हेतु मुआवजा प्रकरण बनाने के लिये कृषि विभाग से संपर्क किया जाता है तो कृषि विभाग द्वारा सब्जी उत्पादन में कृषि विभाग की भूमिका नहीं होना बता कर कार्यवाही नहीं कि जाती जबकि उद्यान विभाग द्वारा मैदानी अमला नहीं होने का बहाना बना कर किसानों को भगा दिया जाता है। किसानों ने बताया कि सब्जी उत्पादन के लिये लोन लेकर अधिकतर किसान काफी मेहनत कर रहे हैं, किन्तु बेमौसम बारिस की मार से किसानों के सामने भूखों मरने अथवा कर्जभार में दब कर मरने की स्थिती निर्मित कर दी है।