बालकोनगर, कोरबा बालको के सहयोग से बालकोनगर के डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित 13वीं राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में साई सेंटर राजनांदगांव और बालक वर्ग में बिलासपुर जिला ने खिताब जीते। उत्कृष्ट प्रदर्शन से खिलाड़ियों ने खेलप्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया। छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ, रायपुर के तत्वावधान में भारत एल्यूमिनियम मजदूर संघ (इंटक) ने कोरबा जिला कबड्डी संघ के संयोजन में स्पर्धा आयोजित की।
बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला साई सेंटर राजनांदगांव और कांकेर जिला के बीच हुआ। 21-4 के बड़े अंतर से राजनांदगांव की टीम विजयी हुई। बालक वर्ग में बिलासपुर जिला की टीम बिलासपुर नगर पर हावी रही। 42-5 के अंतर से बिलासपुर जिला सिरमौर रहा। बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रमेश नायर फाइनल मुकाबलों का अवलोकन करने स्टेडियम पहुंचे। श्री नायर ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम बालको के सामुदायिक संबंध प्रमुख श्री बी.के. श्रीवास्तव, टाउनशिप प्रमुख श्री एस.एन. सिंह, कर्मचारी संबंध प्रमुख श्री विनोद जी. नायर, इंटक के महासचिव श्री जयपाल सिंह, छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के महासचिव श्री रामविशाल साहू और जिला कबड्डी संघ कोरबा के अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। अतिथियों ने विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर अनेक जन प्रतिनिधि और बालको के विभिन्न श्रमिक संघों के पदाधिकारी मौजूद थे।
श्री कृपाराम साहू, श्री नामदेव, श्री सादराम यादव, श्री एम. सिंह, श्री डी.के. साहू, श्री विजय यादव, श्री गणेश ठाकुर, श्री रमेश पवार, श्री एफ.एल. साहू, श्री एम.के. दिल्लेवार, श्री एम.के. साहू, श्री डी.डी. साहू, श्री एजाज अहमद, श्री राजेंद्र वर्मा, श्री मधुसूदन शुक्ला, श्रीमती सावित्री जायसवाल और श्री ओ.पी. जायसवाल स्पर्धा के निर्णायक थे। श्री बी.के. श्रीवास्तव एवं अतिथियों ने निर्णायकों और आयोजन समिति को स्मृति चिह्न भेंट किए।
श्री श्रीवास्तव ने खेल ध्वज अवरोहण कर श्री साहू को सौंपा और खेल स्पर्धा संपन्न होने की घोषण की।