रायपुर प्रदेश के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि गुरु बाबा घासीदास ने समाज को खुशहाल बनाने का मार्ग हमें दिखाया है। उन्होंने किसी एक समाज की नहीं अपितु सर्वजनों के सुख की कामना की। उन्होंने सामाजिक बुराईयों से दूर रहकर समाज और परिवार मे खुशहाली लाने का ज्ञान दिया। श्री अग्रवाल ने कहा कि गुरू बाबा घासीदास के बताए रास्ते पर चलने से परिवार व् समाज में सुख, समृद्धि आती है। श्री अग्रवाल गुरू बाबा घासीदास जयंती के अवसर पर कल देर रात्रि यहां आदर्श पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति छात्रावास टिकरापारा में आयोजित समारोह को मुख्यअतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बाबा घासीदास जी के तैलचित्र की पूजा अर्चना कर जयंती समारोह का शुभारंभ किया।
कृषि मंत्री ने कहा कि गुरू बाबा घासीदास ने मनखे-मनखे एक समान होने का जो संदेश दिया है, वह सर्वकाल प्रासंगिक रहेगा। उनके आदर्शों और विचारों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की ख्याति आज देश-दुनिया में पहुंची है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सही मायने मे बाबा घासीदास के सिद्धांतों को हमारी प्रदेश सरकार ने आत्मसात किया है। समाज के अंतिम पंक्ति के उपेक्षित और कमजोर व्यक्ति के जीवन मे खुशहाली लाने की चिंता हमारी सरकार ने की है। राज्य शासन की योजनाएं भी इस बात को प्रमाणित करती है कि गुरू बाबा घासीदास के आदर्शाें पर चलकर गरीबों के पेट की भूख शांत करने के साथ-साथ उन्हें स्वाभिमान के साथ जीने का अवसर भी हमारी सरकार उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मेरे लोकनिर्माण मंत्री रहते हुए कुतुबमीनार से ऊँचा जैतखाम का निर्माण बाबा की जन्म स्थली गिरौधपुरी मंे हुआ है। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा गुरू बाबा घासीदास के आदर्शों पर चलना ही हम सभी के लिए हितकर है। कार्यक्रम में विजय बंजारे, चुम्मन मारकंडे, सुरेश खूंटे, इसम नारंग, एन स्टार, विपुल राय, संदीप टंडन, अवध बघेल, नागेश्वर, डिलेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।