बैकुन्ठपुर (राजन पाण्डेय) पीसीसी सदस्य कृष्ण कुमार राजवाड़े ने सुरजपुर जिले में सड़क चौड़ी करण के कारण परेशानी झेल रहे शहर वासी एवं व्यापारीयों की परेशानीयों को देखते हुए कहा की बैकुन्ठपुर शहर में ऐसी कभी नौबत भी नही आएगी क्यूकी पूर्व वित्त मंत्री डा रामचंद्र सिंह देव ने अपने क्षेत्र में विधायक रहते ही खरवत से जमगहना बाईपास सड़क स्वीकृत करा लिया था.. जिस पर गेज बांध पर पुल भी आज से लगभग 10 वर्ष पुर्व ही बन चुका है। राजवाड़े ने आगे कहा की अब भविष्य में बाई पास बनने पर बैकुन्ठपुर शहर दुकानों एवं घरों के टूट फूट की समस्या से मुक्त रहेगा। राजवाड़े ने पुर्व वित्त मंत्री डा रामचंद्र सिंह देव को दूरदर्शी बताते हुए कहा की उन्हे इस बात की चिंता पुर्व से ही थी इस कारण उन्होने अथक प्रयास कर बाई पास सड़क की स्वीकृति पुर्व में करा लिया था। राजवाड़े ने सूरजपुर जिले का उदाहरण देते हुए बताया की वर्तमान में जो सड़क चौड़ी करण के कारण तोड़ फोड़ घरों एवं दुकानोें में हुआ उससे पूरा शहर उजाड़ लगने लगा है साथ ही व्यपारीयों एवं रहवासीयों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई छोटे व्यपारीयों का तो पूरा का पूरा व्यपार प्रभावित हो गया जिससे वो मानसिक और आर्थिक रूप से आहत है। राजवाड़े ने कहा की सिंहदेव ने इस समस्या से बैकुन्ठपुर क्षेत्र को निश्चित तौर पर मुक्त करा दिया है जिसके लिए जनता उन्हे हमेशा धन्यवाद देगी।