बांकी डैम में गई एक और जान….

पानी में डुबने से बालक की मौत

अम्बिकापुर

बहन के साथ बांकी डेम में स्नान करने गये बालक के गहरे पानी में डुमने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम बांसा खालपारा निवासी भागुड खलखों का 8 वर्षीय पुत्र मुकेश खलखो आज सुबह अपनी बहन सुराजनी के साथ गांव के समीप बांकी डेम में स्नान करने गये हुये थे। इसी बीच स्नान करने के दौरान मुकेश गहरे पानी में चला गया और डुबने लगा जिसे देख सुराजनी दौड़क घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिस पर भागुड परिवार सहित आसपास के लोगों के साथ बांकी डेम पहुंचा तब तक बालक पानी में डुब चुका था। घटना की जानकारी लगने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बालक का शव पानी से निकलवाकर पंचनामा पश्चात मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया