राजपुर (पूरन देवांगन) बरियो क्षेत्र में व्यवसाई संजय अग्रवाल के घर में घुसकर लूटपाट में शामिल तीसरे अपचारी बालक को भी पुलिस पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।पुलिस ने पकड़े गये अपचारी बालक के पास से लूटपाट में प्रयुक्त एक नग देशी कट्टा,एक नग जिंदा कारतूस,लुटे गए दस हजार रुपये नकदी एवं एक नग एमआई कम्पनी का मोबाइल को बरामद कर लिया है।
दरअसल 17 नवंबर शनिवार को भोर में अज्ञात नकाबपोश तीन युवकों द्वारा बरियों निवासी संजय अग्रवाल के घर में घुसकर संजय अग्रवाल के छोटे पुत्र इशान अग्रवाल के कनपट्टी पर कट्टा अड़ाकर 50000 नगदी रकम लूटने का मामला सामने आया था।पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर पतासाजी में लगी थी।बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर सीतापुर बस स्टैंड के पास दो अपचारी बालको को घेराबंदी कर पकड़ लिया था जबकि घटना का मुख्य सरगना फरार था।सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डी आर अंचला सरगुजा पुलिस अधीक्षक एस आर नायक के दिशा निर्देशन में टीम गठित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एन एल धृतलहरे के मार्गदर्शन में घटना में शामिल दो अपचारी बालको को पहले ही पकड़ा था।घटना में शामिल मुख्य सरगना फरार था जिसे मुखबिर की सूचना पर सरगुजा के लखनपुर से गुरुवार को पकड लिया गया।पकड़े गए अपचारी बालक पूर्व में भी कई चोरियों व लूट के प्रकरण में गिरफ्तार हो चुका है।इस पूरे कार्रवाई में में राजपुर थाना प्रभारी किशोर केवट बरियों चौकी प्रभारी रुपेश नारंग प्रधान आरक्षक शशि शेखर तिवारी विवेकमणि तिवारी साइबर सेल बलरामपुर रवि मिश्रा नरेंद्र कश्यप, संतराम वर्मा,शैलेन्द्र तिवारी,दिलेश्वर चंद,प्रमोद शुक्ला,संतोष सिंह चौहान,केश्वर पैकरा,काशी राम भगत का सक्रिय योगदान रहा।