बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू हुआ ब्लड डोनेशन कार्यक्रम

सरगुजा 

बतौली से निलय 

बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू हुआ ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम ब्लड डोनेशन के कड़ी में सर्वप्रथम बतौली तहसीलदार उमेश पटेल ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया, इस दौरान बतौली क्षेत्र के कई विभाग के कर्मचारी अधिकारी शिक्षक शिक्षिकाओं ने किया रक्तदान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं bmo ने बताया की क्षेत्र के जरूरत मंद ग्रामीणों को जो खून के बदले खून नही दे पाते है उनको शासकीय अस्पताल अम्बिकापुर में ये ब्लड दिया जायेगा।
इस दौरान ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में पूरे अस्पताल में चाक-चौबंद ब्यवस्था व साफ सफाई नजर आई, इस दौरान ज्यादातर कर्मचारी अधिकारी नजर आए ग्रामीण क्षेत्र से अछूता रहा ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम, प्रचार प्रसार के अभाव में अन्य ग्राम पंचायतों में सूचना नहीं पहुंच पाई।

ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर के आयोजनों की श्रृंखला में बतौली में सामुदायिक केंद्र में गुरुवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया इस अवसर पर ग्रामीणों की और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति से कार्यक्रम में सफलता प्राप्त किए ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी रक्त की कमी से जान जाने की घटनाएं आम है और इसके अलावा रक्तदान के संबंध में अंधविश्वास व्याप्त है गुरुवार को संपन्न हुए कार्यक्रम में इस भ्रांति को दूर करने का प्रयास किया गया ब्लड अधिकारी डॉ आजाद भगत ने इस संबंध में तकनीकी जानकारी दी रक्तदान करने से शरीर को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं होती 120 दिन में हो वैसे भी शरीर नया रक्त का निर्माण कर लेता है यदि रक्त दिया जाए तो पुराने रक्त काही दान होता है नया बनने वाला रक्त शरीर के लिए लाभदायक बताया जाता है गुरुवार को जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी से यह तथ्य उभरकर सामने आया कि रक्तदान प्रक्रिया में बहुतायत में लोगों को शामिल होकर प्रेरणास्पद कार्य करना चाहिए और इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉक्टर अखिलेश भारत में कहा कि रक्तदान जीवन दान देने जैसा है इससे आप किसी जरूरतमंद के लिए रक्त मुहैया कराते हैं

रक्त दान करने वालों के नाम

ब्लड डोनेसन कार्यक्रम में बतौली तहसीलदार उमेश पटेल,बालक हायर सेकेंड्री स्कूल के शिक्षक विजय यादव,राजेश गुप्ता, उमेश गर्ग, सुमन अग्रवाल,डॉ.भूपेश गुप्ता, सुषमा गुप्ता, शैलेन्द्र पैंकरा,सांसद प्रतिनिधि देवनाथ सिंह ने रक्तदान किया।

गुरुवार को ही एक विशेष कार्यक्रम में ग्रहण शिशु चिकित्सा इकाई का उद्घाटन दिया गया उद्घाटन जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा पैकरा सांसद प्रतिनिधि देवनाथ सिंह और ब्लड अधिकारी डॉक्टर आजाद भगत ने संयुक्त रुप से किया ग्रहण शिशु चिकित्सा कक्ष की स्थापना से नवजात शिशुओं को गंभीर अवस्था में बचाया जा सकेगा इससे पीलिया निमोनिया या सांस संबंधी परेशानी होने पर शिशु स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर पाएंगे यह कक्ष आधुनिक मशीनों से सुसज्जित है अब नवजातों को बचाने के लिए 30 किलोमीटर का सफर तय कर जिला मेडिकल जिला मेडिकल जाना पड़ता था जर्जर सड़क में सफर करने के दौरान कई नवजातों की मृत्यु हो जाती थी आप गहन चिकित्सा कक्ष की स्थापना से शिशु मृत्यु दर में गिरावट आएगी।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश भारत ने बताया कि 32 लोगों ने रक्तदान किया जिस में सबसे बड़ा योगदान बालक हायर सेकेंडरी स्कूल बतौली के प्रिंसिपल सहित अन्य शिक्षकगण का रहा बतौली में पहली बार आयोजित रक्तदान शिविर में सभी से हमें भरपूर सहयोग मिला जनप्रतिनिधि व्यवसाय और हमारे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी वह MPW के द्वारा रक्तदान किया गया मैं सभी का इस रक्तदान शिविर में सहयोग देने पर आभार व्यक्त करता हू

रौनियार समाज के द्वारा भी रक्तदान शिविर में किया गया रक्तदान
इस दौरान रौनियार समाज के राजेश कुमार गुप्ता लव गुप्ता भूपेश गुप्ता,सुषमा गुप्ता, वह और भी रौनियार बंधुओं ने रक्तदान किया