बच्ची को जिन्दा जलाने वाली महिला गिरफ्तार पर मासूम की स्थिति गंभीर..!

अम्बिकापुर

हैवानियत की सारी हदेें पार कर एक दस वर्षीय मासूम को मारते हुये उस पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा देने के मामले में आरोपी पड़ोसी महिला को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी ओर आग से झुलसी मासूम अभी भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रही है।  मामले में मणिपुर पुलिस चौकी के प्रभारी सतीश सोनवानी ने बताया कि तीन दिन पहले नगर से लगे ग्राम मेण्ड्राकला में दस वर्षीय अराधना पिता जंगलाल उरांव अपने सहेलियों के साथ घर पर लुकाछिपी का खेल खेल रहे थी। इस खेल के दौरान अराधना पड़ोसी के घर जाकर छिप गई। इसी दौरान पड़ोसी महिला हाथी परहिल उर्फ छोटे पति धरमसाय ने उसे दरवाजे के पीछे छुपा देखा तो चोरी का आरोप लगाते हुये उसके साथ मारपीट की। अराधना के नीचे गिर जाने के बाद उक्त महिला ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। महिला ने मासूम के ऊपर मिट्टी तेल उड़ेल दिया और आग लगा दी। उसकी चीख.पुकार सुनकर मासूम के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया है। महिला की हैवानियत का पता तब चला जब गुरूवार के दिन अचेत मासूम चेतना में आई और उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी। मणिपुर पुलिस ने मासूम के पिता की शिकायत पर गंभीर अराधना बयान दर्ज किया था। आज आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में धारा 307 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।