जशपुर (तरुण प्रकाश) जशपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले से मानव तस्करी की शिकार बालिकाओं की बरामदगी एवं तस्करी में शामिल प्लेसमेंट एजेंसी के संचालकों एवं दलालों की गिरफ्तारी के लिये गठित एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग टीम ने दिनांक 12.08.2017 को नई दिल्ली के ग्रेस प्लेसमेंट एजेंसी, सहबाद डेयरी प्रहलादपुर के संचालक समीर कुमार दास को गिरफ्तार किया है। दिनांक 01.05.2017 को प्रार्थी तरतुस लकड़ा निवासी कोरचीपानी तपकरा ने थाना तपकरा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिग लड़की को अच्छी नौकरी दिलाने एवं पैसे का प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर कुमारी रीना नायक पिता स्व. जगरनाथ नायक उम्र 20 साल, निवासी गायकनपाली थाना तलसरा (उड़ीसा) अपने साथ ले गई है, जो अक्सर अपने रिश्तेदारी में ग्राम कोरचीपानी आते रहती थी, एवं अपहृता से पूर्व से ही परिचित थी।
तपकरा पुलिस द्वारा अपहृता की पतासाजी एवं आरोपियों की तलाश के दौरान उड़ीसा के झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़ थाना तलसरा क्षेत्र में अपना दबाव बढ़ाया, फलस्वरूप पुलिस के बढ़ते शिकंजे से बचने के लिये रीना नायक ने प्लेसमेंट एजेंसी के दलाल दीपक पाल के माध्यम से नाबालिग अपहृता को दिल्ली से वापस बुलवाना ठीक समझा। दिनांक 14.06.2017 को दीपक पाल अपहृता को लेकर झारसुगुड़ा बस स्टैंड पहुंचा ही था, कि तपकरा पुलिस की उपस्थिति को वहां देखकर नाबालिग अपहृता को वहीं छोड़कर भाग गया। तपकरा पुलिस ने अपहृता को बरामद किया, अपहृता ने पूछताछ में बताया कि रीना नायक ने अच्छी नौकरी और पैसा दिलाने के नाम पर मुझे अपने साथ सुंदरगढ़ ले गई, वहां मुझे दीपक पाल के सुपूर्द कर दिया। दीपक पाल ने अपने लड़के करमजीत पाल के साथ मुझे नौकरी के लिये दिल्ली भेज दिया। दिनांक 15.06.2017 को तपकरा पुलिस आरोपिया रीना नायक एवं दलाल दीपक पाल को गिरफ्तार करने में सफल हुई। दीपक पाल ने पूछताछ में बताया कि उक्त नाबालिग को रीना नायक उसके पास लाई थी, जिसके बदले 7000 रू. ले गई थी। उक्त लड़की को दीपक पाल ने गे्रस प्लेसमेंट एजेंसी दिल्ली में समीर दास को बेचा था। मामले में जिले की एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग टीम ने दिनांक 12.08.2017 को नई दिल्ली के ग्रेस प्लेसमेंट एजेंसी, सहबाद डेयरी प्रहलादपुर के संचालक समीर कुमार दास को गिरफ्तार किया। उक्त प्लेसमेंट संचालक को गिरफ्तार करने में टीम के निरीक्षक राजेश मरई एवं स्टाॅफ तथा दिल्ली पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।