प्रभु-बृजमोहन मुलाकात…… रायपुर की छोटी रेल लाईन में सडक बनाने की अनुमति पर जताया आभार……

  • रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिले बृजमोहन
  • रायपुर की छोटी रेल लाइन पर सड़क बनाने की अनुमति पर दिया धन्यवाद
  • रेलवे स्टेशन के स्टेंड में हुई आगजनी पर की चर्चा !
  • पीड़ितों को मुआवजा का रास्ता निकालने की रखी बात !

 

रायपुर
छत्तीसगढ़ प्रवास पर आये हुए केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भेट की। राज्य अतिथि विश्राम गृह “पहुना” में हुई इस मुलाकात के दौरान श्री अग्रवाल ने रायपुर शहर के मध्य से होकर गुजरने वाली छोटी रेल लाइन के स्थान पर सड़क बनाये जाने के लिए रेलवे द्वारा स्वीकृति प्रदान करने पर मंत्री श्री प्रभु को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने रायपुर रेलवे स्टेशन के मोटर सायकल स्टेंड में हुई आगजनी की घटना पर भी चर्चा की। उन्होंने श्री प्रभु को बताया कि सैकड़ों लोगों की गाड़ियां इस आगजनी की दुर्घटना में जलकर समाप्त हो गई है। इस घटना के पीड़ितों को मुआवजा मिले ऐसा कोई रास्ता निकालने का आग्रह किया।

बृजमोहन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रेलवे क्षेत्र के और विकास की आवश्यकता है। रायपुर डिवीजन से काफी राजस्व मिलता है इसलिए भी ध्यान अधिक देना जरूरी है साथ ही उन्होंने यहा से साप्ताहिक चलने वाली ट्रेनों को दैनिक करने की बात भी रखी।

बृजमोहन ने विकास की दौड़ में तेज गति से बढ़ रहेे छत्तीसगढ़ राज्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर उन्होंने जोर दिया। इस बात पर श्री प्रभु ने भी हामी भरते हुये कहा कि निश्चित रूप से राज्य के विकास में रेलवे के भूमिका भी अहम् होगी