अम्बिकापुर
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती फुलेष्वरी पैंकरा की मुख्य अतिथ्य एवं अखिलेष सोनी, भारत सिंह सिसोदिया, अम्बिकेष केषरी, राजकुमार बंसल की उपस्थिति में नहेरू वार्ड क्र. 25 व शीतला वार्ड क्र. 32 एवं वार्ड क्र. 26 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जोड़ने हेतु श्रीमती शकुन्तला पाण्डेय, श्रीमती तारा पाण्डेय एवं मधुसुदन शुक्ला की पहल पर सत्तीपारा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में वार्डों की महिलायें उपस्थित हुई।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती फुलेष्वरी सिंह पैंकरा ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल पर रक्षा बंधन सामाजिक सुरक्षा अभियान की पार्टी द्वारा योजना बनाई गई है। भारत में रक्षा बंधन का पर्व सुरक्षा एवं समृद्धि से जुड़ा हुआ है, आधुनिक परिपेक्ष्य में बीमा सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, यह व्यक्ति एवं परिवार को सुरक्षित रखने का प्रभावी तरीका है।
श्रीमती फुलेष्वरी सिंह पैंकरा ने बताया कि प्रति विधान सभा क्षेत्र से रक्षा बंधन के इस शुभ अवसर पर ग्यारह हजार महिलाओं को इस योजना से जोड़ना है, इस हेतु हमें घर-घर जाकर इस योजना को बताना होगा, साथ ही उन्होने बताया कि देष की मा. नरेन्द्र मोदी सरकार एवं छ.ग. के यषस्वी मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए कई योजनाओं को लागू किया है, जिसका लाभ महिलाओं तक पहुचाना अति आवष्यक है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती किरण मिश्रा, श्रीमती मंजुषा भगत, श्रीमती मधु चैदहा, विद्यानंद मिश्रा, निलेष सिंह, नितिन कांत दत्ता, विवके दुबे, दीपक तोमर, अनुराधा गोस्वामी, किरण सोनी, सदीप सोनी, कमली बारी, अमोक कष्याप, विवके सिंह सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं वार्ड वासी उपस्थित थे।