रायपुर 08 नवंबर 2014
जीरम मामले की जांच के बीच में आरटीआई से जानकारी मांगना औचित्हीन ठहराते हुये मुख्यमंत्री रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुये प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष भूपेष बघेल ने पूछा है कि क्या विकास यात्रा में हजारों जवानों की सुरक्षा में तैनाती और परिवर्तन यात्रा को अपर्याप्त सुरक्षा देना उचित था? आज उचित अनुचित का मानदंड तय करने वाले मुख्यमंत्री डाँ. रमन सिंह का औचित्यबोध तब कहाँ था जब एक ओर अपर्याप्त सुरक्षा के कारण परिवर्तन यात्रा के काफिले पर माओवादियों के हमले में नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल, उदय मुदलियार, महेन्द्र कर्मा, दिनेष पटेल, योगेन्द्र शर्मा, अभिषेक गोलछा मारे गये, दूसरी ओर मुख्यमंत्री की विकास यात्रा पूरी सुरक्षा में संपन्न करायी गयी। पूरे छत्तीसगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ता और प्रदेषवासी स्वर्गीय नंद कुमार पटेल की जयंती के ही दिन मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के इस हृदय विदारक बयान से सबकी भावनाओं को गहरी चोट पहुंची है।