पण्डो जनजाति के कर्मचारियो के लिए कार्यशाला

सूरजपुर 13 अक्टूबर 20

  • विषेष पिछडी जनजाति पण्डों कर्मचारियों के उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न
  • पण्डों जनजाति के कर्मचारियों का परिवार एवं समाज शिक्षा स्वस्थ्य एवं आर्थिक विकास में आगे बढें  : कलेक्टर

जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पण्डों कर्मचारियों का उन्मुखीकरण कार्यशाला में कलेक्टर श्री जी.आर.चुरेन्द्र ने कहा कि पण्डो जनजाति के कर्मचारियों का परिवार एवं उनके समाज के लोग शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आर्थिक विकास के क्षेत्र में भी आगे बढे़। उन्होने पण्डो जनजाति के लोगों के बच्चों को अच्छा पढ़ा लिखा कर बड़ा आदमी बनाने की बात कही।

भैयाथान विकासाखण्ड के सामुदायिक भवन में विशेष पिछड़ी जनजाति पण्डो कर्मचारियों का उन्मुखीकरण कार्यशाला पिछले दिनों कलेक्टर श्री जी.आर.चुरेन्द्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने सम्मेलन को सम्बांेधित करते हुए कहा कि पण्डों समाज के विकास के लिए नई-नई योजनाएं संचालित हो रही है ग्राम सभा में जाकर सभी योजनाओं की जानकारी रखें और लाभ उठायें। उन्होने कार्यशाला में महिलाओं को स्वयं सहायता समूह में जुड़ने और स्वयं का व्यवसाय करने की समझाईश दी जिसमें मछली पालन, पशुपालन, सूअर पालन, नर्सरी विकास वृक्षारोपण, फलोद्यान के लिए ग्राम सभा में प्रस्ताव पास कराकर स्वयं का व्यवसाय अपनायें और अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर जीवन स्तर को उंचा उठायें। बच्चों को स्कूल भेजें शिक्षा पर विशेष ध्यान दे बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर आगे बढ़ाने में सहयोग करें रहन-सहन रीति रिवाज खान-पान में बदलाव लायें जिससे स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। अपने घर की सफाई आस पास की सफाई प्रतिदिन करें जिससे मच्छर न पनपे स्वस्थ्य रहने के लिए सफाई आवश्यक है। कार्यशाला में पण्डों समाज का प्रान्तीय सचिव श्री देवचन्द्र रामपण्डों ने कार्यशाला में समाज के लिए अपनी मांगे रखी जिनमें कलेक्टर दर पर मजदूरी को नियमित वेतनमान किया जाये। इंदिरा आवास की द्वितीय किस्त अब तक प्राप्त नही हुआ है। कुमारी मनरूपनी, सूर्यप्रकाश जो 12वीं पास है सहायक शिक्षक हेतु मांग किया है, पण्डोनगर में सामुदायिक भवन की मांग, पण्डों जनजाति को पहाड़ी कोरवा की तरह आश्रम छात्रावास की सुविधा मिले, राशन कार्ड वनभूमि पट्टा की मांग किया है, भृत्य पद के लिए दसमतिया को प्रतिक्षा सूची में तीसरा स्थान था उसके नीचे वालों को नियुक्ति मिल गया।
इस अवसर पर परियोजना प्रशासक आर.के.मिश्रा, जनपद पंचायत भैयाथान ओड़गी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला स्तर के अधिकारी, श्री सिदार, श्री भगत, ब्लाक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी और बडी संख्या में पण्डों समाज के महिला पुरूष उपस्थित थे।