देश भर के समाजसेवी सेमिनार मे होंगे शामिल
जिले के पांच लोगो को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया जाएगा सम्मानित
अम्बिकापुर
सोसायटी फार फास्ट जस्टिस सरगुजा संभाग द्वारा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर से रायपुर तक ग्राम अधिकार यात्रा का आय़ोजन किया जा रहा है। जिसके पहले 21 जनवरी को फोरम द्वारा राजमोहनी देवी भवन मे सेमिनार का आयोजन किया गया है। इस सेमिनार मे राष्ट्रीय फोरम , फोरम फार फास्ट जस्सिट के तमाम पदाधिकारियो के साथ देश के नामचीन समाजसेवी शामिल होगे। गौरतलब है कि 9 दिवसीय यात्रा इस यात्रा का उद्देश्य न्याय प्रणाली की विसंगतियो को दूर करना और ग्राम न्यालय की स्थापना के साथ ही छग मे पूर्ण शराबंदी और नजूल भूमि मे काबिज लोगो को पट्टा दिलाने जैसी 11 सूत्रीय मांग है और सेमिनार मे आने वाले अतिथि और वरिष्ठ नागरिक इसी विषय मे पर उद्बोधन देंगे। इस दौरान जिले मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच लोगो का फोमर द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सोसायटी फार फास्ट जस्टिस द्वारा 11 सूत्रीय मांग को लेकर 22 जनवरी से 30 जनवरी तक 9 दिवसीय ग्राम अधिकार यात्रा का आय़ोजन किया गया है। इससे पहले 21 जनवरी को न्याय प्रणाली मे सुधार विषय पर एक सेमिनार का आय़ोजन किया गया है। सेमिनार मे सोसायटी फांर फास्ट जस्टिस के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण पटेल , प्रदेश संजोयक ममता शर्मा, नागपुर सोसायटी के अध्यक्ष अनमोल टेंबुलनर , पश्चिम बंगला के कलकत्ता सोसायटी के अध्यक्ष मुख्तार अहमद, मध्यप्रदेश के छिंडवाडा सोसायटी के अध्यक्ष डी.के.प्रजापति और रायपुर सोसायटी से सुधीर सिसोदिया समेत देश के कई समाजसेवी शामिल होगे। सेमिनार मे देश के अलग अलग हिस्सो से आए समाजसेवियो द्वारा न्याय सुधार की दिशा के साथ ग्राम न्यायालय के संबध मे अपने विचार प्रकट किए जाएगे। इसके अवाला सेमिनार मे पत्रकार, महिला सशक्तिकरण के लिए , निशक्त जन सेवा के लिए, ठोस एंव तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए, और सिनियर सिटिजन द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान सामारोह का आय़ोजन भी किया गया है। सेमिनार मे सरगुजा के सभी जिलो की सोसायटी के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलो की सोसायटी फार फास्ट जस्टिस के पदाधिकारी औऱ कार्यकर्ताओ के साथ ही संभाग भर के पंच , सरपंच , कोटवार और वरिष्ठ नागरिक शामिल होंगे।