बिलासपुर
भाजपा नेता नंद कुमार साय द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ चुनावी याचिका मामले में श्री जोगी आज बिलासपुर हाई कोर्ट पंहुचे। मामले की सुनवाई मे गवाही देने हाई कोर्ट पंहुचे श्री जोगी ने न्यायपालिका के प्रति अपना पूरा विश्वास जताया है । इधर बिलासपुर हाईकोर्ट पहुंचे अजीत जोगी ने इस दौरान मीडिया से भी बातचीत की । और मीडिया से चर्चा करते हुए श्री जोगी ने कहा कि 11 साल के लंबे अंतराल के बाद अब ऐसा लग रहा है कि न्यायालयीन प्रक्रिया अंतिम चरण में है । जोगी ने कहा कि न्यायपालिका पर उन्हें सदैव विश्सवा रहा है और आगे भी रहेगा । वहीं हाईकोर्ट पंहुचे याचिकाकर्ता नंद कुमार साय ने भी न्यायपालिका पर भरोसा जताया है ।
गौरतलब है कि वर्ष-2003 के विधानसभा चुनाव में मरवाही विधानसभा सीट से अजीत जोगी से चुनाव हारने के बाद भाजपा नेता नंद कुमार साय ने अजीत जोगी के खिलाफ उनकी जाति को लेकर चुनावी याचिका दायर की थी । और जोगी के निर्वाचन पर प्रश्नचिन्ह लगाया था ।