प्रतापपुर कांग्रेस ने पत्र लिख कर बुलावा भेजा पीएम मोदी को
नोट बंदी के बाद मोदी ने मांगा था तीस दिसंबर का वक्त
जनसंवेदना सम्मलेन में जताया नोटबंदी पर विरोध
प्रतापपुर से राजेस गर्ग
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लाक कान्ग्रेस कमेटी ने पूर्व मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह के नेतृत्व में जन संवेदना सम्मलेन का आयोजन किया इस सम्मलेन के माध्यम से कांग्रेस जनो ने प्राधान मंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजकर प्रतापपुर आने का बुलावा भेजा है, इस पत्र में में उल्लेख है की श्रीमान मोदी जी आपने नोट बंदी के फैसले के बाद देश के लोगो से एक और वादा किया और कहा था की “देश 50 दिन मेरी मदद करे, 30 दिसंबर तक मुझे मौक़ा दीजिये, अगर 30 दिसंबर के बाद मेरी कमी, गलती, गलत इरादा निकल जाए तो आप जिस चौराहे पर मुझे खड़ा करेंगे मै खड़ा हो करके..देश जो सजा करेगा वो सजा भुगतने के लिए तैयार रहूँगा।
पत्र में आगे उल्लेख है की अब 50 दिन बीत चुके है और 30 दिसंबर भी बीत गया, लेकिन देश के आम लोगो को जिस बर्बादी के अंधे कुंए में आपने धकेला है उससे बाहर निकलने का रास्ता तक नहीं दिख रहा है, हम सभी आपको बेबसी से चौराहे-चौराहे ढूंढ रहे है लेकन आपका कोई अता पता नहीं चल रहा है, इस पत्र के माध्यम से हम आपको लिखित में बुलावा भेज रहे है, हम आपका 13/02/2017 तारीख को कालेज चौक प्रतापपुर में इंतज़ार करेंगे आप जरूर आये और हमारी वेदना खुद देखे व समझे, हमें उम्मीद है की इस बार आप धोखा नहीं देंगे। उक्त बाते प्रतापपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में लिखी गई है, वही इस जन संवेदना सम्मलेन में मुख्य रूप से डॉ प्रेम साय सिंह, कुमार सिंह देव, इम्तियाज जफ़र, विद्ध्यासागर सिंह, त्रिभुवन सिंह, शिवभजन मरावी, जगतलाल आयाम, राधेश्याम जायसवाल, रूद्रप्रसाद, विपिन जायसवाल, रविन्द्र सिंह, मुकेश गुप्ता, बाबूलाल, हसनेन, रितेश जायसवाल, सुखराम, अनूप गुप्ता, जोहन साय टेकाम,मुनेश्वर,मंगल सिंह उपस्थित रहे।