नेता प्रतिपक्ष ने तपस्या मे सुनी लोगो की समस्याएं

t.s.singhdeo
t.s.singhdeo

अम्बिकापुर

नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव ने अपने निवास तपस्या में आमजनों की समस्या सुन उसके निदान हेतु आवश्यक पहल करने का भरोसा दिया।
अम्बिकापुर विधानसभा अंतर्गत फतेहपुर के लोगों ने मुलाकात कर वहां पर ट्रांसफार्मर लगने के बावजुद विद्युत विभाग द्वारा बिजली चालु नहीं करने तथा ग्राम में विद्युत विस्तार की मांग की। मुड़ेसा से पहुंचे लोगों ने सार्वजनिक उपयोग की सरकारी जमीन को एक व्यक्ति विशेष द्वारा कब्जा कर गणेश चतुर्थी पर मुर्ति स्थापना नहीं करने देने की शिकायत की, लोगों ने बताया कि सरकारी जमीन पर गांव द्वारा सार्वजनिक उपयोग किया जाता है किन्तु एक व्यक्ति के द्वारा उस पर कब्जा कर लिया गया है और वर्षों से चली आ रही गणेश पूजा महोत्सव इस बार जमीन पर जबरन कब्जा करने से प्रभावित हो रही है, संबंधित व्यक्ति द्वारा काफी ऊँची पहुंच का धौंस दें उक्त स्थल पर गणेश पूजा हेतु मूर्ति स्थापना का विरोध किया जा रहा है, संबंधित मामले पर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने तहसीलदार से बात कर लोगों को अपनी शिकायत दर्ज कराने निर्देशित किया। ओड़गी से आये लोगों ने एक स्कूल में शिक्षाकर्मियों द्वारा आपसी लड़ाई के कारण पढ़ाई प्रभावित होने की शिकायत दर्ज करायी। इस दौरान सरगुजा संभाग भर में हुए विभिन्न काॅलेजों के छात्र संघ चुनाव में विजयी एनएसयूआई पैनल के छात्र नेता भी नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने मिलने पहुंचे तथा उनसे मिलकर आर्शिवाद लिया। इस दौरान विभिन्न ग्रामों से कई समस्याओं को लेकर काफी संख्या में लोग तपस्या पहुंचे तथा अपनी मांगों को लेकर नेता प्रतिपक्ष को ज्ञापन सौंप समस्याओं के निदान हेतु उचित पहल करने की मांग की।