नेता प्रतिपक्ष मोटरसाईकिल से निकले… नहरो का निरीक्षण करने

अम्बिकापुर

क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणजनों के मांग पर नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने आज मेण्ड्राकला से सुखरी तक मोटर सायकल से नहर का दौरा किया तथा नहरों में पानी कि स्थती का जायजा लिया। आमजनों ने नहर में पानी की उपलब्धता तथा समस्याओं को लेकर चर्चा की इस दौरान किसानों ने बताया कि अंतीम के 4 किलोमीटर के क्षेत्र में नहर में पानी नहीं पहुंच पा रहा है, इसका कारण यह है कि मिट्टी के भराव के कारण कैनाल ऊंचा हो गया है। यदि इसकी सफाई हो जाये तो किसानों तक पानी पहुंच सकती है। नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने मेण्ड्रा, मुढ़ेसा, लब्जी, रनपुर, सोनपुर, सुखरी, कालापारा क्षेत्र का दौरा किया, वहां के आमजनों से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली तथा इस वर्ष फसल की स्थिति को लेकर चर्चा की। नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने किसानों की समस्याओं और कैनाल की स्थिति को लेकर प्रमुख सचिव व चीफ इंजिनियर जल संसाधन विभाग से चर्चा कर अंतिम चार किलोमीटर के कैनाल की सफाई करवाने तथा अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की मांग की।t.s.singhdev

इस दौरे के दौरान जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष राजेश मलिक गुडडू, मिडिया सेल अध्यक्ष द्वितेन्द्र मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, पंकज चैधरी, मुनेश्वर राजवाड़े, रामलाल, गोलू सिद्दीकी, गुप्ता जी पूर्व पानी पंचायत अध्यक्ष, अनवर खान, तेजन राम सरपंच, कलम साय, विजय राजवाड़े, बृजमोहन, बोधनराम सहित काफी संख्या में ग्रामीण व कृषक उपस्थित थे। जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता ने बताया कि कल 11 अक्टूबर को क्षेत्र के किसानों का एक प्रतिनिधी मंडल कलेक्टर सरगुजा से मुलाकात कर किसानों खेतों तक अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की मांग करेगा, तथा निवेदन करेगा कि पानी के अभाव में अब तो  कृषि को जो नुकसान हुआ वह तो बाद की बात है किन्तु वर्तमान में धान को अंतिम पानी की आवश्यकता है, जिसके लिये नहरों के माध्यम से अंतिम छोर तक पानी पहुंचे।