अबूझमाड़ ब्लाक के प्रतिभागियों ने भी दिखाया अपनी प्रतिभा का जौहर
25 दिसम्बर 2013,
नारायणपुर
जिला मुख्यालय नारायणपुर में बीते 23 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत् समापन 24 दिसम्बर को स्कूली शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर नारायणपुर ब्लाक के प्रतिभागियों ने ऑलओवर चैम्पियनशिप का खिलाब हासिल किया। वहीं दूरस्थ अबूझमाड़ ब्लाक के प्रतिभागियों ने भी उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा प्रदर्शन कर जौहर दिखाया। उक्त जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के तहत् एथलेटिक्स बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम रूपेश साहू नारायणपुर एवं द्वितीय राजकुमार नारायणपुर, 200 मीटर दौड़ में प्रथम राजकुमार नारायणपुर एवं द्वितीय रंजीत नारायणपुर,तथा 400 मीटर दौड़ में प्रथम टिलेश कुमार नारायणपुर एवं द्वितीय सुखलाल ओरछा रहे। इसके साथ ही गोला फंेक में लोचन बघेल नारायणपुर प्रथम तथा सुकलू ओरछा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। भाला फंेक में महेश कुमार नारायणपुर ने प्रथम तथा नितेश कुमार नारायणपुर ने द्वितीय स्थल अर्जित किया। तवा फेंक में मोतीराम नारायणपुर को प्रथम एवं सुकलूराम ओरछा को द्वितीय स्थान मिला। लंबी कूद में मन्नूराम नारायणपुर ने प्रथम एवं सुकलूराम ओरछा ने दूसरा स्थान अर्जित किया। ऊंचीकूद में मोटूराम ओरछा ने प्रथम एवं मन्नूराम ओरछा ने दूसरा स्थान हासिल किया। सामूहिक इवेन्ट्स के तहत् बालक वर्ग फूटबॉल में विद्यालयीन टीम नारायणपुर विजेता तथा ग्रामीण टीम नारायणपुर उपविजेता रही। वहीं वॉलीबाल में ग्रामीण टीम ओरछा विजेता एवं ग्रामीण टीम नारायणपुर उपविजेता रही। खो-खो में ग्रामीण टीम ओरछा ने विद्यालयीन टीम ओरछा को परास्त कर विजयी रहा। इसके साथ ही विद्यालयीन टीम ओरछा उपविजेता रही। एकल प्रतियोगिता के तहत् बालक वर्ग तीरांदाजी में नितेश कुमार नारायणपुर ने प्रथम तथा बुटलूराम नारायणपुर ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह बैडमिंटन में शंकर ठाकुर एवं साथी ने प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं ओमप्रकाश शर्मा एवं साथी ने दूसरा स्थान अर्जित किया। इस जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में बालिकाओं ने भी उत्कृष्ट क्षमता का प्रदर्शन किया। जिसके तहत् एथलेटिक्स 100 मीटर दौड़ में सुनीता ओरछा ने प्रथम एवं पार्वती नारायणपुर ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड़ में पार्वती नारायणपुर ने पहला तथा सुनीता ओरछा ने दूसरा स्थान अर्जित किया। इसके साथ ही 400 मीटर दोड़ में दसमी नारायणपुर ने प्रथम एवं सोनई ओरछा ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। गोला फेंक में तरूणलता नारायणपुर ने प्रथम एवं जयबती द्वितीय, भाला फेंक में रामबती नारायणपुर ने प्रथम एवं रजन्तीन नारायणपुर ने द्वितीय स्थान हासिल किया। तवा फेंक में तरूणलता ने पहला और मीना नारायणपुर ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं लंबीकूद में पार्वती नारायणपुर ने पहला तथा योगेश्वरी नारायणपुर ने दूसरा और ऊंचीकूद में रामबती नारायणपुर ने प्रथम एवं सविता ओरछा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। सामूहिक खेल इवेन्ट्स के तहत् वॉलीबाल बालिका वर्ग में ग्रामीण टीम नारायणपुर विजेता तथा विद्यालयीन टीम नारायणपुर उपविजेता रही। कबड्डी में ग्रामीण नारायणपुर विजेता तथा विद्यालयीन टीम नारायणपुर उपविजेता रही। तीरांदाजी प्रतियोगिता में रजन्तीन नारायणपुर ने प्रथम तथा रामबती नारायणपुर ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इस जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बौद्धिक प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन कर दिखाया। जिसके तहत् निबंध प्रतियोगिता में शिवप्रसाद गुप्ता नारायणपुर को प्रथम एवं भूमिका देवांगन नारायणपुर को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं वाद-विवाद प्रतियोगिता में सुखलाल नारायणपुर को प्रथम एवं शिवप्रसाद गुप्ता नारायणपुर को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। एकल गायन में कुमारी हेमलता नारायणपुर ने प्रथम एवं मोना माथरा नारायणपुर ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। समूह गायन में सुखदेव एवं साथी नारायणपुर को प्रथम और सुकारों एवं साथी नारायणपुर को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। एकल नृत्य में सरिता सरकार नारायणपुर को पहला एवं सविता नारायणपुर को दूसरा पुरस्कार मिला। समूह नृत्य के तहत् कुमारी चमेली एवं साथी नारायणपुर ने प्रथम तथा दामिनी एवं साथी नारायणपुर ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। वहीं रंगोली प्रतियोगिता के तहत् प्रियंका जैन नारायणपुर को पहला तथा सरिता सरकार एवं योगिता जैन नारायणपुर को संयुक्त रूप से दूसरा पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी तरह चित्रकला प्रतियोगिता में डिकेश देवांगन नारायणपुर ने प्रथम और कविता नाग नारायणपुर ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर सांसद बस्तर श्री दिनेश कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बिसेलराम नाग,जिला पंचायत सदस्य श्री रूपसाय सलाम सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधी, पंचायत पदाधिकारी, मीडिया प्रतिनिधियों के अलावा प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कार्तिकेय गोयल, डीएफओ श्री दिलराज प्रभाकर सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, खिलाड़ी छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीण प्रतिभागी, स्कूली शिक्षक-शिक्षिकायें, छात्र-छात्राएं तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री साहू ने किया तथा आभार प्रदर्शन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री जी.आर.सोरी ने किया।