अम्बिकापुर पढ़िए – किसानो की जमीन बंजर करने का खेल..
अम्बिकापुर में नकली खाद का जखीरा बरामद होने के चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी ऍफ़ आई आर दर ना होने व मामले को ठन्डे बस्ते में जाता देख कांग्रेस ने आवाज बुलंद की है,, जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर किसानो के लुटेरे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है,,
नगर सीमा से लगे सांडबार में नकली खाद जखीरा बरामद होने के बाद आरोपियों पर सख्त कार्यवाही एवं उक्त मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने कलेक्टर सरगुजा, संयुक्त संचालक कृषि, उप संचालक कृषि सहित जिला खाद्य अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर तत्काल कार्यवाही की मांग की है। कांग्रेसजनों ने कहा कि यदि उक्त मामले में तीन दिवस के अंदर उचित कार्यवाही नहीं हुई आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कांग्रेस के द्वारा किसानों के साथ धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम किया जायेगा, इस मामले में आनंद फ़र्तीलाइजर्स के अधिकारी का कहना है की विभाग जांच कर रहा है लेकिन डूप्लीकेसी करने वाले का नामजद रिपोर्ट कृषि विभाग दर्ज नहीं करा रहा है,,ये बताते है की अम्बिकापुर साहित पूरे प्रदेश में खाद की डूप्लीकेसी चल रही है,, जबकी संदीप अग्रवाल का नाम पहले ही विभाग को आनंद फर्टिलाइजर ने दिया था और छापेमारी के वक्त संदीप गोदाम में मौजूद था और कृषी अधिकारी से बात करते करते वहा से फरार हो गया,,
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया की इस तरह के गोरख धंधे की सिकायत कई बार कांग्रेस जनो ने की है, इस मामले को विधान सभा में उठाया गया है लेकिन सरकार अब तक मौन थी,, लेकिन जब सरगुजा में इस कालाबाजारी का खुलासा हुआ है तो अब तक मामले में ऍफ़ आई आर दर्ज ना होना विभाग की मिली भगत का संकेत है,, कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर भी इन कालाबाजारियो के साथ सांठ-गाँठ का आरोप लगाया है,,
इस मामले में कांग्रेस ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा जिसके बाद अपर कलेक्टर ने जानकारी का आभाव होने का हवाला देते हुए कहा है की अगर शासन प्रशासन कर्यवाही नही करेगा तो आगे उन पर कार्यवाही की जाएगी
बहरहाल इस मामले ने छत्तीसगढ़ की अबरू को कटघरे में खडा कर दिया है,, सम्पूर्ण विश्व में धान का कटोरा कहा जाने वाला राज्य जो किसानो के दम पर सिरमौर बना हुआ है, उसी किसान और उसकी जमीन पर संकट मंडरा रहा है,, नकली खाद की कालाबाजारी का खुलासा प्रदेश की अबरू पर ख़तरा है, लिहाज प्रदेश सरकार इस मामले को कितनी गंभीरता से लेती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा,,