नए साल मे सरगुजा के कुन्नी गांव मे नई पुलिस चौकी की सौगात..

एसपी सुंदरराज पी की अगुवाई मे पुलिस चौकी का उद्घाटन.. 

विधायक चिंतामणि महराज और भाजपा जिला अध्यक्ष कमलभान सिंह रहे मौजूद.. 

वर्तमान मे 13 ग्राम होगे शामिल ..

 भवन निर्माण तक कुन्नी के शासकीय भवन मे चौकी होगी संचालित

 सहायक उप निरीक्षक श्री राजेश पाण्डेय होगे चौकी प्रभारी


अम्बिकापुर

पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुन्दरराज पी.  से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुन्नी में पुलिस चौकी स्थापना का आदेश 30.09.2010 को दिया गया था । शासन के आदेश के पालन और  आम जनता के मांग के नए वर्ष 2014 के पहले दिन  01.01.2014 को ग्राम कुन्नी में पुलिस चौकी का कार्य का प्रारंभ स्थानीय विधायक श्री चिन्तामणी महाराज, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमलभान सिंह, जिला और जनपद पंचायत के सदस्यो  के साथ  ही  विभिन्न गांवो  के सरपंच तथा ग्रामीणो  की उपस्थिति में किया गया। पुलिस चौकी के भवन निर्माण के लिए  बजट का आबंटन प्राप्त हो चुका है ,, और  पुलिस चौकी भवन के निर्माण अवधि तक वर्तमान में पुलिस चौकी ग्राम कुन्नी के शासकीय भवन में संचालित होगी।

 

वर्तमान में पुलिस चौकी कुन्नी के अंतर्गत कुल 13 ग्राम (जामा, लब्जी, कोटबरा, सेलरा, सकरिया, जमदरा, रेमहला, कराई, तिरकेला, कुन्नी, पोड़ी, केनापारा एवं लिपिंगी) को शामिल किया गया है। पुलिस चैकी का स्वयं के भवन में संचालित होने के पश्चात् ग्रामो की संख्या में वृद्धि की जाएगी। वर्तमान में चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक श्री राजेश पाण्डेय के साथ अन्य पुलिसकर्मियों की पदस्थापना की गई है।