धार्मिक सभा की आड़ मे धर्मपरिवर्तन..धर्मांतरण ओर गो हत्या बंद कराने की मांग

प्रबल ऑर रणविजय  बेठे भूख हड़ताल पर

जशपुर से तरुण प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट

जशपुर

जशपुर के रानी बगीचा मे धर्मांतरण करवाने को लेकर विशेष समुदाय के दवारा चलाई जा रही सभा से जशपुर पुलिश ने 9 लोगो को गिरफ्तार कियाद्य  ये सभी आरोपी जशपुर ओर झारखण्ड के सिमडेगा के रहने वाले है साथ ही पुलिस ने इस सभा मे शामिल 20 लोगो को भी हिरासत मे लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जशपुर पुरनानगर रानी बगीचा मे विशेष समुदाय द्वारा सुबहा 8.30 बजे  सभा का आयोजन किया गाय था जिसमे गाव के भोले भले ग्रामीणो को बहला फुसला कर ऑर सुनियोजित ढंग  से  धर्मांतरण करने का काम  किया जाना था जिसकी खबर  ग्रामीणो को चल गई ,, इस खबर के चलने के बाद ग्रामीणो ने इस सभा का विरोध करना सुरू कर दिया ,,  प्रार्थी नटवर सिंह 48 वर्ष के तरफ से की गई सिकायत के बाद पुलिश ने  पुलिस की तरफ से तत्काल कार्यवाही करते करते हुए 9 लोगो समेत कुल लगभग 28 लोगो को हिरासत मे ले लिया गया है।

4 jsp 29,12,13मामले मे  आरोपी छत्तीसगढ़ से लगे झारखण्ड के सिमडेगा  ऑर जशपुर के रहने वाले है मामले मे मुखय आरोपी धर्मवीर राम,संतन,दिलीप राम,ललित कुजूर,प्रभा,समीरमांझी ,सुनीता भगत ,ऑर पलाथा डूंगडूंग को मुख्य आरोपी है  धारा 295,153 (क)120(बी)आईपीसी भादवी ऑर धार 4 धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 1968    के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गाय  है सथा ही आरोपियों का सथा देने वाले लगभग 20 लोगो को भी  हिरासत मे लिया गाय है,,भूख हड़ताल पर बैठे प्रबल,ऑर रणविजय
धर्मांतरण के मामले मे धार्मिक संगठनो ने भी इसका विरोध किया  धर्मांतरण को लेकर  जशपुर के महाराजा चोक मे धरने पर नगर पालिका उपाध्क्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव , खेल एवं युवा कल्याण बोर्ड के पूर्व  अध्यक्ष राजा रणविजय सिंह जूदेव समेत धार्मिक संगठनो के लोगो ने धरना  दिया।
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव
इस माले पर प्रबल प्रताप सिंह ने कहा की  झूठ बोल कर हमारे ग्रामीण भोले भले ग्रामीणो का धर्म परिवर्तन करवाना ये गलत बात है ऑर इसका हम कडा विरोध करते है साथी ही हमारी संस्कृति ऑर रक्छा के लिए हम सदा आखरी दम  तक लड़े गे और जो कुछ हम कर सकते है हम करेगे।
रणविजय सिंह जूदेव
इस धरना प्रदर्शन मे आए खेल एवं युवा कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष राजा रणविजय सिंह जूदेव ने कहा की हम किसी विशेष समुदाय या किसी वयक्ति विशेष को लेकर नहीं है हम धर्मांतरण ऑर गो हत्या को लेकर भूख हड़ताल पर बेठे है हमार क्षैत्र झारखण्ड ऑर उड़ीसा से लगा है जिसके कारण इसक्षैत्र मे इस तरह की घटना होती रहती है और इसी को लेकर हम भूखा हड़ताल पर बेठे है अगर इस इलाके मे इस तरह की घटना न इसके लिए भी हम ऑर आंदोलन कर लोगो मे जागरूकता लायेगे
बहरहाल इस मामले मे पुलिस ने सजक्ता दिखते हुए  आरोपियों को हिरासत मे ले लिया है ऑर जाच मे जुटी है ।