बलरामपुर
भारतीय किसान संघ के बैनर तले जिला मुख्यालय में धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक सहित star pro के द्वारा धांधली किए जाने के संबंध में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने कलेक्टर एवं जिला पंचायत का घेराव कर संबंधित असुविधाओं एवं धांधली की जानकारी सहित ज्ञापन सौंपा गया विषयांतर्गत ज्ञापन जिला कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ बलरामपुर, खाद्य अधिकारी बलरामपुर को सौंपा गया,तथा ज्ञापन का प्रतिलिपि माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, कमिश्नर सरगुजा संभाग तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा नेताम को सादर प्रेषित किया गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि जिला सहकारी समिति मर्या बलरामपुर में धान खरीदी केंद्र में प्रबंधक एवं चौकीदार दोनों मिलकर प्रति बोरा के हिसाब से धान खरीदी कराने का शुल्क 7 रुपए के दर से सभी किसानों से ले रहे हैं एवं रंगवा सुतली भी दुकान से किसान द्वारा खरीदी करवाकर बोरा सिलवाया जा रहा है तथा यह भी उल्लेख किया गया कि जब किसान धान मंडी में अपना ध्यान ले जाता है तब वहां के कर्मचारी प्रति ट्रैक्टर स्वरूप ऐसे 200रुपए के हिसाब से राशि लेते हैं तथा किसान का धान का एंट्री करते हैं साथी ज्ञापन में यह भी जानकारी दिया गया कि धान खरीदी में टोकन के क्रमांक से धान नहीं खरीदा जा रहा है तथा 20 से 25 दिनों का एंट्री वाला किसान मंडी से घूम घूम कर वापस घर जा रहा है और अगर धान खरीदी हो भी गया तो 200 से ₹500 खरीदी रजिस्टर में चढ़ाने का खर्च लिया जा रहा है ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से भारतीय किसान संघ संयोजक विपिन सिंह, रौशन लाल मणि जिला महामंत्री( नमो फाउंडेशन), श्याम बिहारी सिंह, निगम प्रसाद सिंह, प्रदीप सिंह, राजेश सिंह ,रामधनी सिंह, संतोष सिंह, राज कपूर सिंह जयशंकर सिंह, सरजू सिंह, उधम सिंह, विजय शंकर सिंह, देव नारायण सिंह, सहीत सैकड़ों कि संख्या मे किसान व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।