दो सगे भाइयो ने युवक पर किया जानलेवा हमला..फिर नगदी, मोबाइल व बाइक लूट हुए फरार..!

@Deshdeepakgupta 

अम्बिकापुर गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुखरी जंगल में घर लौट रहे बाइक सवार का रास्ता रोककर सगे भाई ने लोहे की राड़ से हमला कर दिया.. घटना में युवक के गंभीर रूप से घायल हो जाने के बाद सगे भाईयों ने ही उसके पास रखे नगदी, बाइक व मोबाइल लूट लिया.. मारपीट से घायल हुए युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है..

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ सुखरी निवासी 38 वर्षीय लालजी उर्फ बबलू ठाकुर आ. राम प्रसाद बारी बाजार में मुर्गा बेचने का काम करता है..और शनिवार को अपने साथ काम करने वाले उपीत नामक युवक को बाइक से उसके घर चोरमाड़ा छोड़ने गया था.. और चोरमाड़ा से रात में लगभग 8 बजे अकेले घर लौट रहा था, तभी सुखरी जंगल में संजय चौधरी व उसका बड़ा भाई दोनों मिलकर बबलू का रास्ता रोक लिए.. बबलू कुछ समझ पाता इससे पहले ही युवकों ने अपने पास रखे रॉड से बबलू के सिर पर वार कर दिया। मारपीट के दौरान ही सोनो सगे भाईयों ने बबलू के पास रखे नगद 4 हजार रूपए, मोबाइल व बाइक को लूट लिए.. वहां से बच कर बबलू किसी तरह अपने मित्र रूप्देव के घर पंहुचा और रूपदेव ने गंभीर रूप से घायल बबलू को उसके घर पहुंचाया.. जिसके बाद परिजन रात में ही उपचार के लिए बबलू को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराए जहां घायल का उपचार किया जा रहा है..फिलहाल बबलू की हालत गंभीर बनी हुई है। वही पुलिस मामले में बयान दर्ज कर जांच कर रही है.. लेकिन गांधीनगर पुलिस के मुताबिक़ यह घटना आपसी विवाद में मारपीट की है लूट की वारदात से पुलिस इन्कार कर रही है..