सूरजपुर (पारसनाथ सिंह)- पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक डी.आर.आंचला के मार्गदर्शन में चलाए गए जिले में अवैध कारोबारियों कोयला, कबाड़, नशे के विरुद्ध अभियान के तहत आज स्पेशल पुलिस टीम को मुखबिर के जरिये सुचना मिली की ग्राम महंगई बाजार के पास एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गाँजा बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है की सुचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक सूरजपुर डी.आर.आंचला को दी गई। जिस पर उनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत एवं एसडीओपी चंचल तिवारी के मार्गदर्शन में तत्काल स्पेशल पुलिस टीम व् थाना रामानुजनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम महँगई बाजार के पास घेराबंदी कर एक व्यक्तिं को पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम कृष्ण सिंह आत्मज सहदेव सिंह, उम्र 52 साल, निवासी ग्राम अमगसी थाना लखनपुर जिला सूरजपुर का रहने वाला बताया। जिसके कब्ज़े से दो किलो अवैध नशीला पदार्थ गाँजा, कुल कीमत 16000 रूपये, को जब्त कर विधिवत थाना रामानुजनगर में अपराध क्रमांक 50/2018 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम कर व् आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अवैध गाँजा सीतापुर के महेशपुर से लाकर सूरजपुर के सरहदी थाना क्षेत्रों में बेचना बताता है। जिसके विरुद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगा।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर रामेंद्र सिंह, स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफ़राज़ फिरदौसी, उप निरीक्षक चित्रलेखा साहू, प्रधान आरक्षक विशुन देव पैकरा, महेंद्र प्रताप सिंह, आरक्षक विकास पटेल, कृष्णकांत पांडेय, सीताराम पैकरा, श्याम सिंह, सतेंद्र दुबे, विलोन बड़ा, दिनेश ठाकुर, जगत पैकरा, देवदत्त दुबे, अकरम खान, गणेश सिंह, देव प्रकाश राजवाड़े आदि सक्रीय रहे।