अंबिकापुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो युवतियों सहित तीन युवको को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जिसमें एक युवती कलकत्ता से लाई गई है तो दूसरी युवती सरगुजा जिले के बतौली क्षेत्र की रहने वाली है। पीटा एक्ट लागू होने के बाद अंबिकापुर की यह पहली कार्यवाई है…गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 48 बिशुनपुर के गढ़हापारा में लंबे समय से देह व्यापार संचालित किया जा रहा था जिसकी सूचना पुलिस को मुखबिर से मिलने पर पुलिस ने इस व्यापार में शामिल सभी लोगों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए एक योजना बनाई और पुलिस के ही एक कर्मचारी को ग्राहक बनाकर भेजा गया था,, सौदा तय होने पर आज मौके पर दबिस दी गई।
पुलिस की दबिस देखते ही वहां पर स्थित युवक-युवतीयो में हड़कंप मच गया गया। पुलिस ने तत्काल वहां उपस्थित दो युवतियों व मकान मालिक सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में शामिल 21 वर्षीय युवती कोलकाता की रहने वाली है तथा 19 वर्षीय युवती बतौली क्षेत्र की रहने वाली है दोनों युवतियों के साथ पुलिस ने सरगवा के रहने वाले बृजेश शाह,, राजन सोनी व मकान मालिक ललित कुमार को हिरासत में लिया है पुलिस ने बताया कि बृजेश शाह व राजन सोनी ग्राहकों की तलाश करते थे। अंबिकापुर में इस प्रकार के कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन पीटा एक्ट लागू नहीं होने की वजह से पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं कर पाती थी लेकिन शहर में पीटा एक्ट लागू होने पर पुलिस ने पहली कार्रवाई की है और कहां है कि पुलिस के लिए भी पीटा एक्ट मजबूत हथियार है जिससे इस प्रकार का व्यापार संचालित करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा सकती है। वही पुलिस ने बताया है कि मामले में लिप्त लोगों से पूछताछ की जा रही है जिसमें अन्य कई सन देहीयों के नाम सामने आए हैं आगे उनसे भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने इस मामले में सभी के विरुद्ध पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है