दुर्घटनाग्रस्त एवं विपत्तिग्रस्त व्यक्तियों के परिजन हेतु 17 लाख सहायता राशि स्वीकृत

अम्बिकापुर

अपर कलेक्टर  एस.एन.राम द्वारा दुर्घटनाग्रस्त 8 परिवारों के परिजनों हेतु 17 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राषि स्वीकृत करते हुए संबंधितों से निकटतम तहसीलदार से सम्पर्क कर सहायता राषि प्राप्त करने कहा गया है।
जारी आदेषानुसार सूरजपुर तहसील के लटोरी ग्राम निवासी फुलसाय की 21 अप्रैल 2014 को वाहन सड़क दुर्घटना से मृत्यु होने के कारण निकटतम वारिस पत्नी विमला हेतु 25 हजार रूपए की सहायता राषि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार राजपुर तहसील के लडुवा ग्राम  निवासी मोहन लकड़ा की 8 दिसम्बर 2015 को वाहन सड़क दुर्घटना से मृत्यु होने के कारण निकटतम वारिस पत्नी सविता हेतु , अम्बिकापुर तहसील के भट्ठापारा वार्ड क्रमांक 45 निवासी सुनील सिन्हा की 2 फरवरी 2016 को वाहन सड़क दुर्घटना से मृत्यु होने के कारण निकटतम वारिस पत्नी प्रियंका सिन्हा हेतु , अम्बिकापुर तहसील के बड़ादमाली ग्राम निवासी दीपक गर्ग की 16 नवम्बर 2015 को वाहन सड़क दुर्घटना से मृत्यु होने के कारण निकटतम वारिस पिता षिवकुमार गर्ग हेतु 25-25 हजार रूपये की सहायता अनुदान राषि स्वीकृत की गई है।

अम्बिकापुर तहसील के मोतीपुर ग्राम निवासी दीप षिखा की 30 अगस्त 2015 को पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने के कारण उनके निकटतम वारिस पिता प्रदीप सिंह, सीतापुर तहसील के धरमपुर ग्राम निवासी लक्ष्मी बाई की 31 अगस्त 2015 को सर्प के काटने से मृत्यु हो जाने के कारण उनके निकटतम वारिस पति जोन प्रकाष एक्का हेतु , अम्बिकापुर तहसील के खैरवार ग्राम निवासी सालिनी बेक की 4 जुलाई 2015 को सर्प के काटने से मृत्यु हो जाने के कारण उनके निकटतम वारिस पिता प्रमोद बेक हेतु , अम्बिकापुर तहसील के बड़ादमाली ग्राम निवासी षिवराम की 9 अक्टूबर 2015 को सर्प के काटने से मृत्यु हो जाने के कारण उनके निकटतम वारिस पत्नी रामपति हेतु 4-4 लाख रूपये आर्थिक सहायता अनुदान राषि स्वीकृत करते हुए संबंधितों को राषि प्राप्त करने के लिए निकटतम तहसीलदार से सम्पर्क करने कहा गया है।