पटवारी परीक्षा में सतर्कता एवं कड़ाई से नियमानुसार कार्य करने के निर्देश – कलेक्टर

सूरजपुर

कलेक्टर  जी.आर. चुरेन्द्र ने बताया है कि सूरजपुर जिले में व्यापम द्वारा आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए कुल 28 केन्द्र बनाए गये हैं। जिसमें कुल 8315 अभ्यर्थी शामिल होगें। उन्होंने बताय है कि परीक्षा की सभी तैयारियॉ पूर्ण की जा चुकी है। हर केन्द्र के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, साथ ही उड़नदस्ता दल एवं सुरक्षा अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक गैजेट, मोबाइल, कैल्कुलेटर को परीक्षा केन्द्र में लाना पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। यदि कोई परीक्षार्थी ऐसे किसी यंत्र के साथ या परीक्षा नियमों का उल्लंघन व किसी भी प्रकार के अनुचित साधन का प्रयोग करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

व्यापम से प्राप्त निर्देशानुसार समस्त परीक्षा केन्द्रों में विडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गयी है। प्रत्येक केन्द्र में एक-एक विडियों कैमरा की भी व्यवस्था है एवं केमरा मेन की भी ड्यूटी लगाई गई है। जिन अभ्यर्थियों ने 25 फरवरी 2016 के पूर्व अपने प्रवेश पत्र नेट से निकाले है वे पुन अपना प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से निकाल लें। परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर सचिन भूतडा नोडल अधिकारी है, किसी भी समस्या पर उनके उनके मोबाईल नम्बर 8878386050 पर संपर्क किया जा सकता है। इस हेतु नोडल अधिकारी एवं समन्वयक द्वारा समस्त पर्यवेक्षकों की बैठक लेकर पूर्ण सतर्कता एवं लड़ाई से नियमानुसार कार्य करने के निर्देश दिये गये है।