रायपुर
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने, भाजपा की विचारधारा के प्ररेणास्त्रोत पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का 25 सितंबर जन्मदिवस को ‘अन्त्योदय दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। स्व. दीनदयाल जी की मंशा के अनुरूप समाज के हर व्यक्ति तक शासन की योजना का लाभ पहुंच सके, यह प्रयास किया जाना चाहिए। श्री कौशिक ने कहा कि इसी भावना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जन-धन योजना के तहत ढाई करोड़ बैंक खातों का खोला जाना, प्रमाण पत्रों को स्वयं सत्यापित करने का अधिकार दिया जाने आदि का निर्णय क्रियान्वित किया गया है।
श्री कौशिक ने कहा कि 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती तथा 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्मदिवस को ‘जन स्वच्छता अभियान के रूप में मनाने का आग्रह किया है। कौशिक जी ने भाजपा के मण्डल तथा जिला इकाईयों को इन कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।