दरिमा थानेदार पर दुकानदारों को झूठी चोरी में फंसाने का आरोप

सीतापुर विधायक के नेतृत्व में भारी संख्या में ग्रामवासी मिले एसपी से… सौंपा ज्ञापन

अम्बिकापुर

देश दीपक “सचिन”

दरिमा थाने के प्रभारी पर ग्रामीणों ने दुकानदारों को झूठी चोरी में फंसाने का आरोप लगाते हुये शनिवार को सीतापुर विधायक अमरजीत भगत के नेतृत्व में एसपी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से उक्त मामले की जांच करने एवं जांच पूर्ण होने तक दरिमा थाना प्रभारी को अन्यंत्र रखे जाने की मांग की गई है।

सौंपे ज्ञापन में विधायक अमरजीत भगत ने कहा है कि दरिमा क्षेत्र में वर्तमान में पदस्थ थाना प्रभारी द्वारा ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है। जो भी थानेदार की बात नहीं मानते हैं उन्हें किसी भी झूठे प्रकरण में फंसाकर कार्यवाही की जा रही है। थानेदार की इस दबंगई से क्षेत्र में काफी असंतोष व्याप्त है। विधायक श्री भगत ने कहा कि शांतिप्रिय आदिवासी क्षेत्र में इस प्रकार का विवादित काम करने वाले थानेदार को हटाकर उन पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाये, वहीं ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र के दुकानदार बलेश्वर यादव, अमेश पाल, सुरेंद्र पाल को झूठी चोरी का केस बनाकर थाने में बंद किया गया। जबकि ये लोग कभी भी चोरी का काम नहीं किये हैं और छोटे दुकानदार हैं। दुकान में बिकने वाले सामान को पुलिस द्वारा चोरी का सामान बताकर जप्ती किया गया। उक्त मामले में ग्रामवासियों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। ज्ञापन सौंपते दौरान ग्रामीणों में सरपंच पति जयनंदन लकड़ा, कृपाशंकर सिंह, संजय गुप्ता, रामचंद्र पोर्ते, जीवन साय, तिलन साय सहित अन्य मौजूद थे।

आर एस नायक एसपी सरगुजा

इस सम्बन्ध में सरगुजा एसपी आर एस नायक ने बताया की ऐसी शिकायत प्राप्त हुई है जिसके जांच एसडीओपी को सौंपी गई है अगर जांच में दोषी पाए जाते है तो कार्यवाही की जाएगी।