बलरामपुर…(कृष्णमोहन कुमार)…गाँवो की विकास पर आधारित योजना का सामाजिक अंकेक्षण के लिए आयोजित की गई ग्राम सभा के बैठक में जमकर बवाल हो गया..और इस बवाल के दौरान कुछ दबंगो ने दबंगई का दबंगता से परिचय देकर ग्रामीणों पर लात घुसो की बरसात कर दी…
वही ग्राम सभा में मारपीट का मसला अब पुलिस तक जा पहुँचा है..और पुलिस ने कुछ दबंगो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है…
दरअसल जिले के रामचन्द्रपुर विकास खण्ड के ग्राम पलगी में सामाजिक अंकेक्षण के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया..इस ग्राम सभा मे जनपद स्तरीय अधिकारियों समेत सरपंच और सचिव मौजूद थे..ग्राम सभा मे महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 2 से 3 वर्षो पहले हुए कार्यो में संलग्न मजदूरों की फेहरिस्त पढ़ी जा रही थी..इस दौरान लगभग दो दर्जन से अधिक मजदूरों ने उस फेहरिस्त में अपना नही पा कर हंगामा किया..उनका आरोप था कि जिन मजदूरों ने मनरेगा के कामो में मजदूरी नही की उन लोगो के नाम उस फेहरिस्त में है..जिसकी वजह से उन्हें उनका मजदूरी भुगतान आज तक नही मिला है..
वही इसी दौरान गांव के कुछ दबंगों ने ग्रामीणों को दबाने मारपीट कर दी..जिसके बाद त्रिकुंडा थाने में ग्रामीणों ने दबंगो के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करवाया है..पर वे दबंग अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है..
बता दे की गाँव के ग्रामीण मनरेगा के बकाया मजदूरी भुगतान को लेकर कई बार जनपद से लेकर जिला पंचायत की दहलीज पर जा चुके है..पर इस मसले पर क्या जांच और क्या कार्यवाही हुई?..यह उन्हें आज तक पता नही है..सूत्र बताते है की जिस रोजगार सहायक और सचिव की मेहरबानी से आज ग्रामीण त्रस्त है ..उन सरकारी मातहतों पर जनपद के आला अधिकारी मेहरबान है..और उन्ही के आशीर्वाद के चलते यह अप्रत्याशित घटनाक्रम घटित हो गई….