तीसरी के बच्चे नहीं सुना पाये तीन का पहाडा

स्कूल में मिले लगभग 70 बच्चे अनुपस्थित

बलरामपुर-रामानुजगंज

कक्षा तीन के बच्चे जब तीन का पहाड़ा भी ना सुना पाये और दोपहर दो बजे स्कूल पहंुचे अतिथियों का स्वागत गुडमार्निग करके करें तो वहां के शिक्षा व्यवस्था का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।  यह आलम है  क्षेत्र के बालक आश्रम कनकपुर एवं प्राथमिक शाला लुरगी का ।आज नगर पंचायत अध्यक्ष क्षेत्र में शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत वहां पहंुचे थे। कनकपुर बालक आश्रम में लगभग 70 बच्चे अनुपस्थित पाये जाने पर जनप्रतिनिधि ने स्कूल शिक्षकों के प्रति खेद व्यक्त किया । कनकपुर बालक आश्रम मे 217 बच्चों में आज मात्र 149 बच्चे ही उपस्थित थे । और मौके पर आठ शिक्षक मौजूद थे । नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल दोपहर दो बजे के करीब जब स्कूल पहंुचे तो बच्चो नें गुडमार्निंग कह कर अभिवादन किया । यह देख श्री अग्रवाल ने वहां के शिक्षकों के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की । वहीं कक्षा तीसरी के बच्चो से तीन का पहाड़ा पूछा गया तो मात्र दो ही बच्चे पहाडा सुना सके । श्री अग्रवाल ने विभिन्न कक्षाओं में जाकर बच्चों की काॅपियों की जांच की । वहां के शिक्षा व्यवस्था पर असंतुष्टी जाहिर करते हुए उन्होने अध्यापन कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए । प्राथमिक शाला लुरगी में भी पहुंचकर वहां के शिक्षा व्यवस्था व गुणवत्ता की जांच उन्होेंने की ।