अंबिकापुर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जन्मेजय मिश्रा आज बौरीबांध तालाब के बगल में रिंग रोड के किनारे भूख हड़ताल पर बैठ गए.. दरअसल इनकी मांग थी की जल सरक्षण अधिनियम का पालन किया जाए और शहर में जिन तालाबो में गलत तारीके से कालोनियों का निर्माण कराया गया है उस से कब्जा हटवाकर तालाब बनवाया जाए… नेता प्रतिपक्ष की मांगो में मुख्य रूप से बौरीबाँध तालाब रहा क्योकी इस तालाब में वर्षो से धार्मिक आयोजन होते आरहे थे लेकिन तलाब की दुर्दशा और गन्दगी की वजह से लोग इसमें मवेशियों को नहलाना भी पसंद नहीं करते है.. लिहाजा नेता प्रतिपक्ष आज सड़क किनारे भूख हडताल पर बैठ गए इस दौरान उनके साथ भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे..
बहरहाल भूख हडताल की खबर मिलते ही सुबह से भूखे बैठे नेता प्रतिपक्ष की सुध लेने निगम कमिश्नर लगभग चार बजे मौके पर पहुची और समझाई देकर भूख हड़ताल समाप्त करवाया… इस दौरान जन्मेजय मिश्रा ने सरगुजा कलेक्टर के नाम एक मांग पत्र भी निगम कमिश्नर को सौंपा.. जिस पर संज्ञान लेते हुए कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से बौरीबाँध की सफाई का कार्य शुरू करा दिया है.. और बाकी की मांगो के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने की बात कही है..